Sanju Samson 110 Meter Six Video : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. तो जिम्बाब्वे के कप्तान ने जीता और गेंदबाजी चुनी. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के भी शामिल रहे. इस पारी में संजू के बल्ले से 110 मीटर का बड़ा सिक्स भी देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
संजू का 110 मीटर लंबा सिक्स
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 3.5 ओवर में 38 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे. इतना ही नहीं, गिल भी जल्दी आउट हो गए और पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 40/3 हो गया. गिल के आउट होने के बाद, सैमसन के साथ रियान पराग क्रीज पर आए. सैमसन ने अपनी पहली 14 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए और सिंगल के लिए गेंद को टहलाते रहे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज अपनाते हुए जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा के खिलाफ छक्का लगाया. 29 साल के इस खिलाड़ी ने 12वें ओवर में ब्रैंडन मावुता के खिलाफ लगातार छक्के जड़े और 30 रन पूरे किए. मावुता के खिलाफ उनका पहला सिक्स 110 मीटर की दूरी तक कर गया और गेंद मैदान के बाहर चली गई. बाद में उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर पर एक और छक्का लगाया.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 14, 2024
— Sony LIV (@SonyLIV) July 14, 2024
भारत ने बनाए 167 रन
सैमसन के अर्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में 167 रन बनाए. सैमसन ने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग के बल्ले से 24 रन निकले. रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर रहा. यशस्वी 12 रन, गिल 13 रन और अभिषेक शर्मा 14 रन बनाकर चलते बने. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.