sanju samson becomes most successful captain for rajasthan royals broke shane warne record | संजू सैमसन बने राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान, तोड़ा शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड

admin

sanju samson becomes most successful captain for rajasthan royals broke shane warne record | संजू सैमसन बने राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान, तोड़ा शेन वॉर्न का महारिकॉर्ड



Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पंजाब किंग्स को 18वें मैच में 50 रन से धूल चटाई. मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में पंजाब की तीन 9 विकेट पर 155 रन तक ही पहुंच सकी. संजू सैमसन ने बतौर कप्तान सीजन का पहला मैच खेला और जीत के साथ ही इतिहास रच दिया. दरअसल, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 
राजस्थान की शानदार जीत
भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स पर जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.
संजू सैमसन बने RR के सबसे सफल कप्तान
दरअसल, संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL में सबसे ज्यादा जीत दिलाई हैं. पंजाब किंग्स को हराकर संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने IPL में 32वां मैच जीता. इसके साथ ही उन्होंने शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने कप्तानी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 31 मैच जिताए. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड का नाम है, जिनके 18 मैच जीते.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत (IPL)
32 – संजू सैमसन (62 मैच)*31 – शेन वॉर्न (55 मैच)18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
जीत के बाद क्या बोले सैमसन?
सैमसन ने जीत के बाद कहा, ‘पावरप्ले में जिस तरह से हमने शुरुआत की, हमें लगा कि हम थोड़ा पीछे रह गए हैं, लेकिन हमारे पास जितने भी बल्लेबाज हैं. 205 का स्कोर बोर्ड पर बहुत अच्छा स्कोर था. बहुत युवा बल्लेबाजी लाइनअप, उम्र में बहुत कम, लेकिन उन्होंने देश के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं. वे खेल को बहुत अच्छे से मैनेज कर रहे हैं और खेल रहे हैं.’
गेंदबाजों की भी तारीफ की
सैमसन ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आर्चर और संदीप को लेकर कहा, ‘यह बहुत ही घातक जोड़ी है. एक 150 की गति से गेंदबाजी कर रहा है और दूसरा खिलाड़ी 115 की गति से. (संदीप को 130 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हुए बताया गया) ओह, क्या उसने ऐसा किया? हमें इस पर एक केक काटना चाहिए. मैं दबाव वाले ओवरों में उन पर थोड़ा और भरोसा कर सकता हूं.’ आर्चर के बारे में कप्तान ने कहा, ‘हम सभी को यह पसंद है जब वह तेज गेंदबाजी करता है. पिछले 4 सालों से वह ऐसा कर रहा है. वह इस समय भारत में सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक है.



Source link