sanju samson becomes fastest indian batsmen to hit three t20i hundreds Rohit sharma suryakumar left behind | IND vs SA: सैमसन ने रचा इतिहास, रोहित-सूर्यकुमार को पीछे छोड़ बनाया शतकों का महारिकॉर्ड

admin

sanju samson becomes fastest indian batsmen to hit three t20i hundreds Rohit sharma suryakumar left behind | IND vs SA: सैमसन ने रचा इतिहास, रोहित-सूर्यकुमार को पीछे छोड़ बनाया शतकों का महारिकॉर्ड



Sanju Samson T20I Centuries: स्टार भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज करियर के सबसे यादगार पलों में से एक रही. इसमें खेले गए चार मुकाबलों में सैमसन के बल्ले से दो शतक आए. आखिरी मुकाबले में शतक ठोकने के साथ ही सैमसन ने अपने नाम एक महारिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया. उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.
5 पारियों में सैमसन का तीसरा शतक
सैमसन ने डरबन में शतक लगाने के साथ सीरीज की शुरुआत की थी और अंत भी ऐसे ही किया. वांडरर्स के मैदान पर सैमसन के बल्ले से 109 रन की नाबाद पारी देखने को मिली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के भी थे. यह टी20 इंटरनेशनल करियर में उनका तीसरा शतक था. पिछली 5 पारियों में सैमसन के बल्ले से यह तीनों शतक आए हैं.
रोहित-सूर्या को पीछे छोड़ बनाया महारिकॉर्ड
दरअसल, सैमसन ने अपने 37वें टी20 इंटरनेशनल मैच में ही तीसरा शतक ठोक दिया, जिससे वह सबसे तेज तीन टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा. सूर्यकुमार यादव ने ने 43वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह कमाल किया था. वहीं, रोहित शर्मा ने 77वें टी20 इंटरनेशनल मैच  में ऐसा किया था.
सबसे तेज तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी (फुल मेंबर टीमें)
32 पारी – फिल साल्ट35 – कॉलिन मुनरो37 – संजू सैमसन*43 – सूर्यकुमार यादव53 – ग्लेन मैक्सवेल77 – रोहित शर्मा96 – बाबर आजम
संजू सैमसन एक कैलेंडर ईयर में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उनके यह तीनों शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही आए हैं. सीरीज में सैमसन शानदार लय में दिखे. हालांकि, बीच के दो मैचों में वह खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो पाए थे. लेकिन आखिरी मुकाबले में शानदार वापसी करके इस बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए सेंचुरी जमा दी.



Source link