नई दिल्ली: केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का काफिला शनिवार 30 मार्च की शाम को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव मढ़करीमपुर में चुनाव कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचा था, जहां उन पर कुछ युवकों ने पथराव करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. हादसे में काफिले में शामिल गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और कई कार्यकर्ता घायल हो गए. घटना के बाद गांव में हंगामा खड़ा हो गया.
बीजेपी प्रत्याशी के स्वागत में जब ग्राम प्रधान के घर पर कार्यक्रम हो रहा था, जब असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की तहकीकात की. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. शनिवार 30 मार्च को कस्बा खतौली में राजनेता के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन था, जिसमें वे शामिल नहीं हो पाए. प्रधानपति राकेश कुमार के गांव मढ़करीमपुर में उनके घर पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
गांव में खड़ा हुआ हंगामासंजीव बालियान के काफिले के पहुंचने के बाद मंत्री का स्वागत हुआ. जब पूर्व विधायक विक्रम सैनी अपना वक्तव्य दे रहे थे, तब सड़क किनारे खड़े युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और पथराव करने लगे, जिससे काफिले की गाड़ियां छतीग्रस्त हो गईं. गाड़ियों के शीशे टूट गए. गांव में अफरा-तफरी मच गई. हमले में करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए और 15 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. संजीव बालियान के समर्थक सक्रिय हो गए और पथराव करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशिश करने लगे, मगर वे खेतों के रास्ते फरार हो गए.
घटना के वक्त ग्राम प्रधान के आवास पर थे संजीव बालियानपुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री के समर्थक उनके काफिले को गांव से सुरक्षित बाहर निकाल चुके थे. सीओ खतौली मामले की जांच कर रहे हैं. संजीव बालियान जब ग्राम प्रधान के घर पर ठहरे हुए थे, तब उनके काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थर और ईंटें बरसाई थीं.
.Tags: Sanjeev BalyanFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 01:30 IST
Source link