sanjay manjrekar statement after shardul thakur dropped from 2nd Test vs south africa cape town ind vs sa| Shardul Thakur: ‘हर चीज के लिए ब्लेम उन्हें…’, दूसरे टेस्ट से शार्दुल हुए ड्रॉप तो दिग्गज ने दिया ऐसा रिएक्शन

admin

sanjay manjrekar statement after shardul thakur dropped from 2nd Test vs south africa cape town ind vs sa| Shardul Thakur: 'हर चीज के लिए ब्लेम उन्हें...', दूसरे टेस्ट से शार्दुल हुए ड्रॉप तो दिग्गज ने दिया ऐसा रिएक्शन



Sanjay Manjrekar Statement: भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर का मानना है कि सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार का एक मुख्य कारण पूरी तरह से उनके गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन था. इसके अलावा पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने शार्दुल ठाकुर का बचाव किया. बता दें कि शार्दुल ने 19 ओवर के अपने स्पेल में केवल एक विकेट लिया और 101 रन लुटाए थे.
दूसरे टेस्ट में ड्रॉप हुए शार्दुल बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह ली. उस मैच में मुकेश ने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मांजरेकर ने कहा कि पूरी भारतीय गेंदबाजी पहले टेस्ट में सामूहिक रूप से विफल रही. साथ ही उन्होंने शार्दुल ठाकुर के ऊपर पूरा ब्लेम करने को गलत बताया      
हर चीज का दोष शार्दुल…
संजय मांजरेकर ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने पर कहा, ‘मैं समझता हूं कि वे शार्दुल के साथ बल्लेबाजी में गहराई क्यों चाहते थे. खासकर यह देखते हुए कि उनके पास 1,3 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले नए खिलाड़ी हैं और साउथ अफ्रीका में शार्दुल का रिकॉर्ड भी अच्छा है. मुझे लगता है कि हर चीज का दोष शार्दुल ठाकुर पर मढ़ना अनुचित है. ईएसपीएन क्रिकइंफो पर मांजरेकर के हवाले से कहा गया, ‘मुझे लगता है कि भारत ने आम तौर पर उस टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और इससे उन्हें सीरीज जीतने का मौका नहीं मिला.’
अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार…  
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘मुझे डर है कि शार्दुल ठाकुर को अपना अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. उन्हें उनकी गेंदबाजी को देखना होगा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने बल्ले से 40-50 रन बनाए हैं. हो सकता है कि वह लंबे समय तक टेस्ट मैच न खेलें, जबकि अब भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के अन्य तरीके ढूंढेगा.’



Source link