Sanjay Manjrekar Virat Kohli T20 World Cup Final: बारबाडोस में खेले गए हाई-प्रेशर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 176 रन बनाए थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को शुरुआत में ही झटके लगे थे. पावरप्ले के अंदर ही रोहित शर्मा और उनकी टीम 3 विकेट गंवा बैठी. हालांकि, विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और शानदार एंकर की भूमिका निभाई.
मांजरेकर ने लगाया अजीब आरोप
कोहली ने पहले अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी कर भारत के बिखरते हुए स्कोर को संभाला. इसके बाद शिवम दुबे और अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली की पारी थोड़ी धीमी थी और इससे भारत मुश्किल स्थिति में पड़ सकता था. आईपीएल के दौरान भी कोहली की स्ट्राइक रेट पर बहस छिड़ी थी. मांजरेकर ने इस मुद्दे को फिर से उठाते हुए कहा कि विराट के डिफेंसिव खेल से हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
‘अंत में गेंदबाजों ने कमाल कर दिया’
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, ”इस पारी को खेलने के कारण हार्दिक पांड्या को सिर्फ दो गेंदें खेलने का मौका मिला. मेरा मानना है कि भारत की बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन विराट कोहली ने ऐसी पारी खेली जिससे भारत मुश्किल स्थिति में पड़ सकता था. ऐसा लगभग हो ही जाता, लेकिन अंत में गेंदबाजों ने कमाल कर दिया.”
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन 9 दिग्गजों ने लिया रिटायरमेंट, किसी ने टी20 तो किसी ने ऑल फॉर्मेट को कहा बाए-बाए
‘प्लेयर ऑफ द मैच किसी गेंदबाज को चुनता’
मांजरेकर ने आगे कहा, “भारत हार की स्थिति में था और साउथ अफ्रीका की जीतने की संभावना 90 प्रतिशत थी, लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को हार के मुंह से निकाल लिया. इसने असल में विराट कोहली की पारी को बचा लिया, क्योंकि उन्होंने लगभग आधी पारी 128 की स्ट्राइक रेट से खेली थी।.अगर मैं होता तो प्लेयर ऑफ द मैच किसी गेंदबाज को चुनता, क्योंकि उन्होंने ही भारत को हार के किनारे से वापस लाकर जीत दिलाई.”
ये भी पढ़ें: Team India Schedule: अब नए मिशन पर टीम इंडिया, कम नहीं होगा क्रिकेट का डोज, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये है शेड्यूल
भारत दूसरी बार चैंपियन बना
रोहित शर्मा और उनकी टीम ने रोमांचक फाइनल को 7 रनों से जीत लिया, जिसके साथ भारत ने एक दशक से अधिक समय से चले आ रहे आईसीसी खिताब सूखे को खत्म कर दिया. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अब भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने पहली बार यह खिताब जीता था. तब टीम ने पाकिस्तान को हराया था.