भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को अब एक साल बीत चुके हैं. शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचा ली थी. तलाक के एक साल बीत जाने के बाद अब यह खबर सामने आ रही है कि सानिया मिर्जा ने अपने दुबई स्थित घर से पूर्व पति शोएब मलिक का नाम हटा दिया है. सानिया मिर्जा ने अपने दुबई के घर पर अब शोएब मलिक के नाम की जगह किसी खास का नाम लिख दिया है.
सानिया मिर्जा ने किसका लिखा नाम
SamaaTv की रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया मिर्जा ने अपने दुबई के घर पर शोएब मलिक की जगह अपने बेटे इजहान का नाम लिख दिया है. यह बदलाव सानिया मिर्जा के लिए एक नई शुरुआत है, क्योंकि वह अपने नए विला में कई बड़े बदलाव करा रही हैं. सानिया मिर्जा अब इस घर में अपने बेटे इजहान के साथ रहने की योजना बना रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विला का काम पूरा होने वाला है और सानिया मिर्जा की शिफ्टिंग से पहले केवल छोटे-मोटे काम बाकी हैं.
सानिया मिर्जा का सबसे बड़ा दोस्त
सानिया मिर्जा जो लंबे समय से अपने बेटे के साथ यूएई में रह रही हैं, उन्होंने कहा कि इजहान अब उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है. सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजहान को अपना सबसे बड़ा दोस्त बताया है. शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी करने के बाद आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया था. बता दें कि साल 2010 में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में निकाह किया था. साल 2018 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक माता-पिता बने. 30 अक्टूबर 2018 को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था.
सानिया ने साल 2023 में टेनिस को कहा था अलविदा
शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी. सानिया ने साल 2023 में पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा था. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है. शोएब मलिक और सना जावेद लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने शोएब मलिक से दूसरा निकाह किया था. सना जावेद की पहली शादी 3 साल में ही टूट गई थी. सना जावेद ने साल 2020 में पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी, लेकिन फिर साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया.