Last Updated:March 29, 2025, 15:22 ISTPilibhit News : पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में मादा तेंदुए की मौत हुई. पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. विसरा जांच के लिए भेजा गया है. पास में तेंदुए का शावक भी मिला, जिसकी निगरानी के लिए ट…और पढ़ेंX
गन्ने के खेत में बैठा शावक.हाइलाइट्सपीलीभीत में मादा तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.तेंदुए का विसरा जांच के लिए IVRI भेजा गया.पीलीभीत. शुक्रवार को पीलीभीत की एक नहर में तेंदुए का शव मिला था. उसी स्थान से कुछ दूर पर गन्ने की बुआई कर रहे किसानों को तेंदुए का शावक नजर आया. हालांकि भीड़ भाड़ और शोर शराबा सुन शावक झाड़ियों में छिप गया था. जिसकी निगरानी के लिए ट्रैप कमरे लगा दिए गए हैं. वहीं मृत पाए गए तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
दरअसल, शुक्रवार को पीलीभीत के गजरौला इलाके में बहने वाली एक माइनर नहर में लगभग 2 वर्षीय मादा तेंदुए का शव उतरता मिला था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर तेंदुए का शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर स्थित एक गांव में गन्ने की बुआई के दौरान किसानों की नज़र तेंदुए के शावक पर पड़ी. मौक़े पर मौजूद भीड़ से घबराया शावक झाड़ियों में छिप गया था.फिलहाल शावक की निगरानी के लिए वन विभाग ने इलाक़े में ट्रैप कैमरा लगाए हैं. हालांकि मृत मादा तेंदुए की उम्र कम होने के चलते शावक का संबंध होने की संभावना न के बराबर है.
पोस्टमार्टम के बाद भी रहस्य कायमसंदिग्ध परिस्थितियों में मादा तेंदुए का शव नहर में मिलने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पोस्टमार्टम के निर्देश दिए गए थे. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार की अगुआई में शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान तेंदुए के सभी अंग सड़ी गली अवस्था में पाए गए हैं जिसके चलते मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ऐसे में तेंदुए का विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए IVRI भेज दिया गया है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके ने बताया कि शावक की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मृत तेंदुए की मौत के कारणों को जानने के लिए सैंपल आईवीआरआई भेजे गए हैं.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 15:22 ISThomeuttar-pradeshसंदिग्ध परिस्थितियों में मादा तेंदुए की मौत…पोस्टमार्टम के बाद भी रहस्य कायम