संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पिता बोले- पढ़ाई में नहीं था मन, घर से कर दिया था बेदखल

admin

संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पिता बोले- पढ़ाई में नहीं था मन, घर से कर दिया था बेदखल



हाइलाइट्सहबीब उर्फ़ सैफुल्लाह कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चूअल आईडी बना कर दे चुका है.सैफुल्लाह टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान के हैंडलर से जुड़ा था. फतेहपुर. यूपी एटीएस ने कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह को कानपुर से गिरफ्तार किया है. हबीबुल इस्लाम यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है. उसके पिता जफरुल इस्लाम ने कहा है कि सैफुल्लाह को कई दिन पहले उसे घर से निकाल दिया था. उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. पकड़ा गया आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ़ सैफुल्ला फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यद वाडा मोहल्ले का रहने वाला है. बता दें की आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह जो की बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले का रहने वाला है. इसके पिता जफरुल इस्लाम पिछले 25 वर्षों से एक मदरसे में किराये के कमरे में अपने परिवार सहित रहते है.
मदरसे में ही बच्चों को तालीम देते है. हबीबुल सैफुल्ला वर्ष 2018 में इटावा में एक साल तक हाफिज की पढ़ाई की. फिर वर्ष 2019 में दो वर्ष के लिए गुजरात के बरूच में रहकर आलिम की पढाई किया. इस बार रमजान से पहले पढाई छोड़कर वापस घर आ गया था. जिसके बाद पिता द्वारा 29 मई को घर से निकाल दिया गया था. तब से यह शहर के किसी स्थान पर रह रहा था. पकड़े गए आतंकी के तीन भाई और है, जिसमे हबीबुल तीसरे नंबर का भाई है. सबसे बड़ा भाई फकरुल इस्लाम पुणे में रहकर चश्मे का काम करता है. दूसरा भाई नुरुल इस्लाम मुंबई के किसी कंपनी में काम कर रहा है. और सबसे छोटा भाई मोइनुल इस्लाम गुजरात के बरूच जिले में आलिम की शिक्षा ग्रहण कर रहा है.
UP के कानपुर से गिरफ्तार हुआ JeM का एक और संदिग्ध आतंकी, सहारनपुर के नदीम से जुड़ा है कनेक्शन
गिरफ्तार आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ़ सैफुल्ला के पिता जफरुल इस्लाम ने बताया की मुझे मालूम हुआ की तीन दिन से मेरा बेटा गायब था. हम लोग तलाश में थे और आज फ़ोन आया की आपका बेटा लखनऊ में है. उन्होंने बताया की देशद्रोह के मामले में पकड़ा गया है. वर्ष 2018 में इटावा में हाफिज की पढ़ाई एक साल किया. जिसके बाद 29 मई को मेरे द्वारा उसे घर से निकाल दिया गया था. तब से यह शहर में ही कहीं रह रहा था. तीन दिन पहले मालुम हुआ की वह पकड़ लिए गए. मालूम हुआ की मेरे बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. तालीम हासिल न करने पर हमने उस पर सख्ती किया. मैंने उसको घर से भी बेदखल कर दिया था. आपको बता दें कि पिछले दिनों सहारनपुर से यूपी एटीएस ने नदीम को गिरफ्तार किया था. अब उसकी निशानदेही पर कानपुर से सैफुल्ला की गिरफ्तारी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fatehpur News, Fatehpur Police, Terrorist arrested, UP ATS, UP policeFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 18:38 IST



Source link