सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, अब डीएम ने लिया ऐसा एक्शन कि पूरे UP में हो रही तारीफ

admin

सांड के हमले में बुजुर्ग की मौत, अब डीएम ने लिया ऐसा एक्शन कि पूरे UP में हो रही तारीफ



बरेली. बरेली में एक सांड के हमले में रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे की मौत के मामले में बरेली डीएम रविंद्र कुमार ने ऐसा एक्शन लिया कि पूरे यूपी में उनकी तारीफ हो रही है. डीएम के आदेश पर नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, डीएम ने निर्देश दिया है कि तीन दिन के अंदर आवारा पशुओं को कान्हा आश्रय स्थल भेजा जाए. डीएम ने आदेश देते हुए कहा है कि शहर में कोई भी आवारा पशु नहीं मिलना चाहिए. इतना ही नहीं, इस बात का प्रमाणपत्र भी देने होगा.

आपको बता दे कि बुधवार 24 जनवरी को सांड के हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग किसी काम से सड़क किनारे जा रहा है. रास्ते में साड़ अचानक उन पर हमला कर देता है. इतना ही सांड काफी देर तक हमला जारी रखता है, इस दौरान कोई बीच-बचाव करने नहीं आता. न ही इस दौरान कोई सड़क से गुजरता है.

घटना पास में लगे सीसीटीवी में हुई कैदबरेली पशुधन मंत्री धर्मपाल और वन मंत्री डॉ अरुण कुमार का शहर है, जहां पर सांड ने पटक-पटक कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. घटना पास में लगे सीसीटीवी में हुई कैद हो गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे की मौत के बाद शहरवासियों में आक्रोश उठा था.

सिपाही से बने SDM, बिना कोचिंग के पाई सफलता, दीपक सिंह बोले- पर्मानेंट मार्कर से कमरे के..

मामले ने तूल पकड़ा तो डीएम रविंद्र कुमार भी एक्शन में आ गए. उनके आदेश पर इज्जतनगर थाने में पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. डीएम ने आदेश देते हुए कहा है कि किसी भी हालत में शहर में कोई भी गोवंश दिखाना नहीं चाहिए. तीन दिन के अंदर आवारा पशु न होने का प्रमाण पत्र देना होगा. सभी गोवंश को गौशालाओं में भेजा जाए.

.Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 01:10 IST



Source link