संभल विवाद में पंडित प्रदीप मिश्रा की एंट्री, देश में हर राज्य के सीएम से की खास अपील, बोले- पूरा भारत…

admin

संभल विवाद में पंडित प्रदीप मिश्रा की एंट्री, देश में हर राज्य के सीएम से की खास अपील, बोले- पूरा भारत...

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार हो रही खुदाई में कुछ न कुछ सनातन धर्म से जुड़ा सामने आ ही रहा है. मस्जिद की जगह मंदिर के होने का दावा तो कहीं कुओं का निकलना और सनातन धर्म के अवशेषों का मिलना. ऐसे में अब मध्य प्रदेश के सीहोर के फेमस कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया हैं. उन्होंने खुदाइ में मिल रहे सनातन धर्म के अवशेषों के बाद एक बड़ी मांग कर दी है. इतना ही नहीं देश के हर राज्य के सीएम से भी अपील की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का खुदाई में मिले सनातन धर्म के अवशेषों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ”पूरे भारत में जो सनातन धर्म की जगह हैं वो सनातनियों को मिलनी चाहिए.” प्रसिद्ध  कथावाचक पंडित मिश्रा ने यूपी के संभल और एमपी के धार स्थित भोज शाला सहित सनातन धर्म की पूरे भारत में जहां-जहां भी निशानियां हैं, उसे सनातनियों को सौंपने की मांग की है.

ट्रेन का इंतजार कर रहा था यात्री, चेहरा देखते ही झट से पहुंची GRP, अफसर बोले- कुंभ मेला…

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि खुदाई के दौरान जहां-जहां भी बावड़ी, देवालय या सनातन धर्म की निशानियां मिल रही हैं, उसे सनातनियों को तुरंत सोंपा जाना चाहिए. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिनके पास भी सनातनियों की निशानियां है उन्हें खुद आगे आकर वो स्थान सनातनियों को सौंप देना चाहिए न कि वो उन्हें छुपाकर रखे पूरे भारत में जहां-जहां सनातन धर्म की निशानियां मौजूद है और वो समाने आ रही है तो उन्हें तत्काल सनातनियों को सोंपा जाना चाहिए.

प्रदीप मिश्रा ने देश के हर एक राज्य सरकार से अपील की है कि सनातन धर्म के सभी स्थान सनातनियों को सोंपा जाए और सरकार को इस दिशा में पहल करना चाहिए, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार पहल कर रही है उसी प्रकार से अन्य प्रदेशों की सरकार भी पहल कर हमारे मंदिर, बावड़ी और देवालय के स्थान हमें सोंप दे.
Tags: Mp news, Sehore newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 23:29 IST

Source link