संभल. प्रदूषण के कारण बंद चल रहे मेरठ और हापुड़ के स्कूलों की छुट्टी अब समाप्त हो गई हैं. कल सोमवार को जिले के सारे स्कूल खोल दिए जाएंगे. डीएम दीपक मीणा ने निर्देश दिए है. साथ ही कल से शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दे दी गई है. खराब एक्यूआई के कारण कई दिनों से ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही थी. वहीं संभल में कल नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दरअसल, संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जमकर विवाद के बाद स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया गया है.
बताते चलें, अदालत के आदेश पर रविवार को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम और पुलिस से विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी भिड़ गए. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज की. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने स्कूल और कॉलेज सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिये हैं.
बैंक से 50 महिलाओं को आया फोन, कहा- जल्दी आओ…, सुनते ही दौड़ी-दौड़ी पहुंची, नजारा देख उड़े होश
गौरतलब है कि एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. दरअसल, स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने संभल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मामले में उपद्रवियों के दो तीन समूह थे जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सर्वे करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला.
रोते-रोते दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को किया इशारा, तभी चिल्लाते हुए दौड़ा बाप, कहा- मेरी इज्जत…
सिंह ने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है. मंडल आयुक्त ने कहा कि इस हिंसा, गोलीबारी और पथराव में कुल 20 लोग जख्मी हुए हैं. वारदात में पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र का पैर की हड्डी टूट गई है. इसके अलावा संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं.
Tags: Sambhal News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 23:30 IST