संभल में अतुल सुभाष जैसा केस: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कहा- माफी नहीं मिलनी चाहिए

admin

संभल में अतुल सुभाष जैसा केस: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कहा- माफी नहीं मिलनी चाहिए

Last Updated:March 05, 2025, 09:04 ISTSambhal News: संभल में गौरव कुमार ने पत्नी प्रिया के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की. पुलिस ने प्रिया और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. गौरव ने सुसाइड नोट में प्रिया को जिम्मेदार ठहराया.Sambhal News: संभल में पत्नी से परेशान युवक ने दी जान हाइलाइट्ससंभल में युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की.पुलिस ने पत्नी प्रिया और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.सुसाइड नोट में गौरव ने प्रिया को जिम्मेदार ठहराया.संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में भी बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर अपनी जान दे दी.  पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी पत्नी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

मृतक की पहचान ऐंचोड़ा कंबोह पुलिस थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी गौरव कुमार (30) के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि कुमार ने रविवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. पुलिस ने बताया कि कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांचगौरव के पिता कृष्णपाल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने गौरव की पत्नी प्रिया और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कृष्णपाल सिंह के मुताबिक उनके बेटे गौरव की शादी एक साल पहले मुरादाबाद जिले के सोनकपुर, अलीनगर निवासी प्रिया से हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही गौरव और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया और प्रिया मायके चली गई.

पिता ने लगाए ये आरोपकृष्णपाल ने आरोप लगाया कि प्रिया ने कथित तौर पर गौरव से रुपये की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की धमकी दी जिससे परेशान होकर ही गौरव ने यह कदम उठाया. मृतक के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने सुसाइट नोट में अपनी मौत के लिए प्रिया और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया. असमोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रिया और दो अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 09:04 ISThomeuttar-pradeshसंभल में अतुल सुभाष जैसा केस: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने दी जान

Source link