हाइलाइट्सप्रशासनिक आंकड़े के अनुसार हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई है हादसे के बाद से कोल्ड स्टोर के मालिक फरार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैघटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हैसंभल. यूपी के संभल में हुए बड़े हादसे में अब तक 14 मजदूरों की मौत हुई है. कोल्ड स्टोर मालिक दो भाइयों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. कोल्ड स्टोर में बनाए गए अतिरिक्त चैंबर के ढहने से ये हादसा हुआ था. कोल्ड स्टोर का चैंबर गिरने की घटना चंदौसी कोतवाली इलाके म़ें इस्लामनगर रोड के गांव मई के एआर कोल्डस्टोर की है. यहां आलू भंडारण के दौरान चैंबर धराशाई हो गया था.
इस हादसे में 24 मजदूर मलबे में दबे थे जिन्हें करीब तीस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया.आधिकारिक प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं छ: को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार मजदूरों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद रोहदाश नाम के मजदूर के पिता ने कोल्ड स्टोर मालिकों अंकुर अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल के खिलाफ रुपयों के लालच में नया चैंबर बना कर आलू भंडारण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हादसे के बाद से मालिक फरार थे, जिन्हें पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. जिला उद्यान अधिकारी भी निलंबित कर दिये गए हैं. घटना के तुरंत बाद प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड करने का कमिश्नर को आदेश दिया है. इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया, वहीं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर राहत देने की घोषणा की है. इस हादसे के बाद कमिश्नर ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, ऐसे में देखना ये होगा कि हादसे में कितने लोगों की जबाबदेही तय होती है और किस-किस पर कार्रवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sambhal News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 15:23 IST
Source link