संभल की जामा मस्जिद का बदल गया नाम? ASI ने बोर्ड में दिया ‘नया नाम’, जानें क्या है ये

admin

संभल की जामा मस्जिद का बदल गया नाम? ASI ने बोर्ड में दिया 'नया नाम', जानें

Last Updated:April 06, 2025, 10:25 ISTUP News: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. हिंदू पक्ष इसे मंदिर बताता है, तो मुस्लिम पक्ष इसे जामा मस्जिद कहते हैं. मगर, अब एएसआई की बात करें तो उसने मस्जिद को नया नाम दे दिया है.संभल की मस्जिद के नाम पर रार.हाइलाइट्सएएसआई ने मस्जिद के लिए नया बोर्ड बनवाया.मस्जिद का सही नाम जानने पर विवाद जारी.संभल: संभल की मस्जिद के नाम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां लोग मस्जिद को जामा मस्जिद के नाम से जानते हैं. वहीं, एसआई के दस्तावेजों में इसका नाम जुमा मस्जिद बताया गया है. दरअसल, मजिस्द के पास बनने वाली सत्यवृत पुलिसचौकी में एक नया बोर्ड रखा गया है, जिसमें उसका नाम जुमा मस्जिद लिखा है. इस बोर्ड को मस्जिद में लगाए जाने की बात कही जा रही है.

काफी समय से विवादगौरतलब है, संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. हिंदू पक्ष इसे मंदिर बताता है, तो मुस्लिम पक्ष इसे जामा मस्जिद कहते हैं. मगर, अब एएसआई की बात करें तो उनके अनुसार इस मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद है. अब मस्जिद के नाम को लेकर एक अलग लड़ाई हो सकती है.

नए बोर्ड पर अब रार!एएसआई ने संभल मस्जिद पर लगाने के लिए एक नया बोर्ड बनवाया है. उस पर मजिस्द का नाम जुमा मस्जिद लिखा है. बोर्ड पर लिखा है- भारत सरकार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संरक्षित स्मारक, जुमा मस्जिद, सम्भल – 244302 (उ.प्र.). इस बोर्ड पर मस्जिद का जुमा मस्जिद देखकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर मस्जिद का नाम जुमा है जामा. मगर एएसआई के दस्तावेजों से साफ है कि वो इस मस्जिद को जुमा मस्जिद मानता है.

हाईकोर्ट ने पूछा था- क्या है सही नाम?गौरतलब है, ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी उठ चुका है. हाईकोर्ट ने जामी मस्जिद संभल की प्रबंध समिति की पुनरीक्षण याचिका की सुनवाई के दौरान पूछा था कि मस्जिद का सही नाम क्या है? एएसआई के वकील मनोज कुमार सिंह ने आपत्ति जताई थी कि एएसआई के दस्तावेजों में मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद लिखा है. 1927 में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और मस्जिद के मुतवल्ली के बीच हुए करार में भी जुमा मस्जिद का जिक्र है, जबकि याचिका जामी मस्जिद के नाम से दाखिल की गई है.

सुनवाई के दौरान जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने याचिकाकर्ता के वरिष्ठ वकील एसएफए नकवी से पूछा था कि संभल स्थित मस्जिद का असली नाम क्या है? नकवी ने अदालत में कहा था कि मस्जिद का नाम जामा मस्जिद है और वे संशोधन अर्जी देंगे, लेकिन अभी तक कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई है. यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि संभल की मस्जिद का सही नाम जामा मस्जिद है, जामी मस्जिद है या जुमा मस्जिद. अगर गलत नाम से याचिका दायर की गई है और नाम संशोधित नहीं किया गया तो याचिका खारिज की जा सकती है.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 10:25 ISThomeuttar-pradeshसंभल की जामा मस्जिद का बदल गया नाम? ASI ने बोर्ड में दिया ‘नया नाम’, जानें

Source link