हाइलाइट्समुस्लिमों ने भाजपा का कमल क्यों खिला दिया ये सपा की सबसे बड़ी तकलीफसंभल में सर्वे की कार्रवाई की आड़ में सपा के विधायक और सांसद के समर्थकों ने बवाल कियामेरठ पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर किया हमला मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने बीजेपी का कमल क्यों खिला दिया ये सपा की सबसे बड़ी तकलीफ है. साइकिल को सैफई क्यों रवाना कर दिया सपा की साइकिल पंचर क्यों कर दिया ये उनकी तकलीफ है. परिवारवाद की राजनीति को चोट क्यों कर दिया ये सपा की तकलीफ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करती है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा की पीड़ा और गहरी होगी, जख्म और गहरे होंगे, सब लोगों ने बीजेपी की राजनीति को अपना लिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा वाले नौटंकी कर रहे हैं. इनको कोई हमदर्दी मुसलमानों से नहीं है. केशव ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय हुई है. सपा की साइकिल पंचर हुई तो सपाई बौखला गए. कुंदरकी में बड़ी तादाद में मुस्लिम मतदाताओं ने वोट दिया. कुंदरकी में बड़ी संख्या में यदुवंशियों ने भी वोट दिया. संभल में सर्वे की कार्रवाई की आड़ में सपा के विधायक और सांसद के समर्थकों ने बवाल खड़ा दिया.
संभल में सपा सांसद और विधायक के समर्थकों ने किया बवालकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के सांसद और विधायक के समर्थक आपस में लड़ रहे थे. उन्होंने बार-बार कहा कि समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करती है. सपा से कहा पांच-पांच लाख क्यों पांच-पांच करोड़ दीजिए. दो हज़ार सत्ताइस में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. फर्जी पीडीए की पोल खुल चुकी है, गुब्बारे की हवा निकल चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने संभल में कड़ाई के साथ हिंसा को रोका है. हार की हताशा मिटाने के लिए अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. सीसामऊ का चुनाव रद्द कराने की मांग कर रहे थे सपाई. सपा के मुंह, पेट और दिमाग में क्या है समझना मुश्किल है. सपा गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है.
मोहन भागवत के बयान पर कही ये बातडिप्टी सीएम ने कहा कि सौ में साठ प्रतिशत वोट हमारा है, चालीस प्रतिशत में बंटवारा है. बंटवारे में भी हमारा है. मोहन भागवत के बयान पर केशव ने कहा कि जो आह्वान किया है उसपर समाज और देश विचार करेगा. किसानों के प्रदर्शन पर भी डिप्टी सीएम ने बयान दिया कि अन्नदाताओं की समस्याओं का हम समाधान करते हैं.
Tags: Deputy CM Keshav Maurya, Meerut newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 06:32 IST