सुनील कुमार संभल. खग्गूसराय इलाके में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर मामले में बड़ा अपडेट आ गया है. यहां प्रशासन ने मंदिर पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया है. 1978 के दंगों के बाद यहां से हिंदु समुदाय के लोग चले गए थे और अब इस पूरे इलाके में मुस्लिम रहते हैं. यहां बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने गई टीम को छानबीन के समय यह मंदिर दिखा था, इसकी जानकारी जब प्रशासन को मिली तो हड़कंप मचा और पुलिस बल की मौजूदगी में मंदिर और रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुए है.
बताया जा रहा है कि किसी समय यह शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन 1978 के दंगों के बाद यहां पूजापाठ बंद हो गई थी. जब इलाके के हिंदू यहां से चले गए तो फिर इस पर कब्जा कर लिया गया था. इसी कब्जे को हटाते ही अब मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखने लगा है. प्रशासन ने मजदूरों को लगाया और उन्होंने बाद में बनाई गई दीवार को ध्वस्त कर दिया. वहीं मलबे को भरकर ट्रैक्टर ट्राली से ले जा कर मौके पर साफ-सफाई की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से मंदिर एवं आसपास लाइटिंग कराई गई. यहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की पहली विदाई हुई ऐसी, बेकाबू हो गए लोग, पुलिस को भी आया पसीना
अतिक्रमण करने वालों की आई शामत, मंदिर और रास्ते पर कर लिया था कब्जासंभल डीएम राजेंद्र पेंसिया और एडिशनल SP श्री चंद्र ने NEWS 18 को बताया कि विद्युत विभाग की कार्रवाई के दौरान मंदिर मिला है. यहां अब सफाई कराई गई है. मंदिर परिसर में एक कुआं भी मिला है. यहां जबरन अतिक्रमण करने वाले को चिन्हित किया जाएगा. पहले पूरी जांच की जाएगी, इसके बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. दरअसल, मौके पर एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं. वहीं, मंदिर के पास बनाए मकान के बाहर बनाए छज्जों की भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मंदिर के आसपास के बाकी अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर है.
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन
पूरे इलाके की जांच होगी, पुराने नक्शे होंगे चेक फिर शुरू होगी तोड़फोड़अफसरों ने बताया कि मंदिर में सफाई कराई गई है यहां एक कुआं भी मिला है. अब एक्शन की तैयारी है. यहां अतिक्रमण करने वाले को चिन्हित किए जाएगा. सबसे पहले पूरे इलाके की जांच की जाएगी, इसके बाद हर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इधर, एडिशनल SP ने शांति व्यवस्था की ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग कराई है. इलाके में CCTV लगाए गए हैं. हालांकि अब मंदिर खुला है, और लोग यहां पूजा कर रहे हैं. अफसरों ने कहा है कि मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी. यहां सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन मंदिर से सटे मकानों का नक्शा चेक करेगा. सूत्रों की माने तो नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद मंदिर परिक्रमा को लेकर आसपास का स्ट्रक्चर तोड़ा जाएगा. सुबह भव्यता-दिव्यता के साथ पूजा अर्चना होगी.
Tags: Sambhal, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 22:57 IST