संभल हिंसा के दो आरोपी दिल्ली के बाटला हाउस में पकड़े गए, पुलिस ने बिछाया जाल, धर पकड़ की तैयारी

admin

संभल हिंसा के दो आरोपी दिल्ली के बाटला हाउस में पकड़े गए, पुलिस ने बिछाया जाल, धर पकड़ की तैयारी

नई दिल्ली/संभल: दिल्ली में पुलिस ने संभल हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संभल पुलिस को आशंका है कि दिल्ली से भी की संभल में हिंसा भड़काने की कोशिश की जा सकती है. पुलिस ने ये दोनों गिरफ्तारियां दिल्ली के बाटला हाउस से की हैं.पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं. आशंका है कि हिंसा के बाद से कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. पुलिस को इनके पास से अहम सबूत मिले हैं. आशंका है कि हिंसा के बाद से कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं. दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाकों में संभल पुलिस की नजर है. संभल में हिंसा की घटना के बाद अभी तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.एक अदनान नाम के व्यक्ति की तलाश थी जो CCTV के आधार पर पहचान लिया गया. दिल्ली के बाटला हाउस से इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके और भी साथी घटना में शामिल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इनके पीछे कौन था उसकी जानकारी की जा रही है साथ ही शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:49 IST

Source link