sana makbul facing autoimmune hepatitis know its symptoms and treatment | गंभीर बीमारी से लड़ रही है एक्ट्रेस सना मकबूल, लिवर के इस ऑटोइम्यून बीमारी से हो गई ये हालत

admin

sana makbul facing autoimmune hepatitis know its symptoms and treatment | गंभीर बीमारी से लड़ रही है एक्ट्रेस सना मकबूल, लिवर के इस ऑटोइम्यून बीमारी से हो गई ये हालत



टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सना मकबूल इनदिनों अपनी बीमारी को लेकर काफी ट्रेंड में हैं. सना ने खुलासा किया है कि वह 5 सालों से गंभीर बीमारी से जुझ रही हैं. इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है बल्कि शाकाहारी बन गई है. सना मकबूल ने भारती सिंह  के पॉडकास्ट में अपनी हेल्थ बात करते हुए बताया है कि ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि साल 2020 में उन्हें इस बीमारी का पता चला. आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और कंडीशन 
क्या होता है ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस Hopkins medicine की रिपोर्ट के अनुसार ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस तब होता है जब शरीर में इंफेक्शन-फाइटिंग सिस्टम आपके लिवर सेल्स पर हमला करने लगता है. इसमें लिवर डैमेज हो सकता है. 
दो तरह होता है ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस टाइप 1 यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. टाइप वन किशोर से लेकर युवा व्यस्क हो सकता है. टाइप 1 पुरुषों के तुलना में महिलाओं को अधिक प्रभावित कर सकता है. 
टाइप 2 एआईएच का टाइप टू कम आम है यह 2 से 14 वर्ष की उम्र की लड़कियों को प्रभावित करता है. 
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के लक्षण ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के लक्षण मरीज में अलग-अलग देखने को मिलते हैं. थकानपेट में तकलीफ आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ जानाबढ़ा हुआ लीवर स्किन पर लाल चक्ते जोड़ों में दर्दपीरियड्स में दिक्कत 
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस  के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम वायरल, बैक्टीरिया और अन्य बीमारी के कारणों पर हमला करने की बजाए लीवर को टारगेट करने लगता है. इम्यून सिस्टम के इस हमेल से लीवर में सूजन और लीवर सेल्स खराब हो सकते हैं. अभी तक इसका सटीक कारण नहीं पता चला है कि ऐसा क्यों होता है लेकिन शोधकर्ता का कहना है कि ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस इम्यून सिस्टम फंक्शन को कंट्रोल करने वाले जीन की परस्पर क्रिया और वायरस और दवाओं के संपर्क के कारण हो सकता है. 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
 



Source link