Sambhal Violence Update: आज पेश नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट, हिंसा मामले में अब तक 400 उपद्रवियों के पोस्टर जारी

admin

Sambhal Violence Update: आज पेश नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट, हिंसा मामले में अब तक 400 उपद्रवियों के पोस्टर जारी

हाइलाइट्ससंभल जामा मस्जिद की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश नहीं होगी कोर्ट कमिश्नर की तबीयत ठीक न होने की वजह से मांगी जाएगी अगली तारीख पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था रिपोर्ट: सुनील कुमारसंभल. संभल के जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में दाखिल नहीं होगी. कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को कोर्ट से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें और मोहलत दी जाए. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार है, लेकिन पिछले दो तीन दिनों से तबीयत ख़राब चल रही है. इस बीच संभल हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 400 बलवाइयों को चिन्हित कर उनके पोस्टर जारी कर दिए हैं. साथ ही चार अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी.गौरतलब है कि 29 नवंबर को जिला कोर्ट में जामा मस्जिद केस की सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने दस दिन के अंदर जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. 9 दिसंबर को दस दिन की समय सीमा पूरी होने वाली है, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर आज रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है. वैसे कोर्ट कमिश्नर ने करीब-करीब रिपोर्ट को तैयार बताया है. कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि वे कोर्ट से और समय मांगने की प्रार्थना करेंगे.चार और उपद्रवी गिरफ्तारउधर पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद इलाके में हुई हिंसा मामले में चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों ने हिंसा में शामिल होने बात कबूली है. बता दें कि अभी तक पुलिस ने हिंसा में शामिल 400 लोगों की शिनाख्त की है. अभी तक सभी के पोस्टर भी जारी कर दिए गए है. पुलिस की जांच यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि हिंसा के बाद से ही सैकड़ों लोग घर छोड़कर फरार है. सभी ने दिल्ली या अन्य राज्यों में शरण ली है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं.FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 07:00 IST

Source link