हाइलाइट्सहिंसाग्रस्त संभल के लिए आने वाले 15 दिन अहम होने वाले हैंइन 15 दिनों ही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है वहीं 2700 उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए चुनौती संभल. उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त संभल के लिए आने वाले 15 दिन अहम होने वाले हैं. आगामी 15 दिन में ही जामा मस्जिद की कमीशन रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी, जिससे केस को नई दिशा मिल सकती है. वहीं बाहरी नेताओं के संभल में प्रवेश पर लगी रोक हट सकती है. उधर पुलिस पर 2700 बलवाइयों को गिरफ्तार करने और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी.जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद के चलते संभल में 19 और 24 नवंबर को जामा मस्जिद का कोर्ट कमीशन ने सर्वे किया था. सर्वे के दौरान ही जामा मस्जिद के पास भारी हिंसा हुई थी. 29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर को कमीशन रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी थी. हिंसा की वजह से काम प्रभवित हुआ, इस कारण कोर्ट कमिश्नर ने कोर्ट से दस दिन का समय ले लिया था. खराब स्वास्थ्य की वजह से कोर्ट कमिश्नर 9 दिसंबर को भी रिपोर्ट जमा नहीं कर सके. उन्होंने कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा, लेकिन इस केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से कोर्ट ने कोई नया आदेश नहीं दिया.संभल की ओर रुख कर सकते हैं विपक्षी नेताअब 15 दिन के अंदर 25 जनवरी तक रिपोर्ट दाखिल होनी है. सर्वे रिपोर्ट किस पक्ष में जाती है यह काफी अहम है. यदि मंदिर पक्ष में रिपोर्ट हुई तो केस को नई दिशा मिल सकती है. वहीं जिले में बाहरी नेताओं के आने पर लगी रोक भी 10 दिसंबर को खत्म हो गई. जिसके बाद विपक्षी नेता फिर संभल की ओर रुख कर सकते हैं. वहीं हिंसा मामले में दर्ज 11 केस के करीब 2700 दंगाइयों की गिरफ्तारी भी पुलिस की अहम जिम्मेदारी होगी. पुलिस अब तक 39 आऱोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं बाहरी नेताओं के प्रवेश को लेकर कानून व्यवस्था भी प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. कुल मिलाकर आने वाले 15 दिन संभल के लिए अहम होने वाले हैं.FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 06:45 IST