अधिक पढ़ेंSambhal Temple LIVE News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय में मिले प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई टीम जिले में पहुंच चुकी है. हालांकि अभी तक टीम मंदिर नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में कार्बन डेटिंग का काम शुरू हो जाएगा. वहीं जुमे की नमाज भी होने वाली है. ऐसे में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. क्योंकि एक तरफ जहां जुमे की नमाज अदा होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में खग्गू सराय इलाके में मिले शिव मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई की टीम पहुंचने वाली है. संभल में आज जुम्मे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. उत्तर प्रदेश PAC के जवान और RRF (रैपिड रिस्पांस फोर्स) के जवानों को जामा मस्जिद के आसपास तैनात किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के बिजली कनेक्शन काटे जाने और 2 एफआईआर दर्ज होने के बाद संभल में आज अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.