Sambhal News: संभल के सांसद बर्क के घर में घुसने वाला हुआ अरेस्‍ट, कह दी ऐसी बात चौंक गए लोग

admin

Sambhal News: संभल के सांसद बर्क के घर में घुसने वाला हुआ अरेस्‍ट, कह दी ऐसी बात चौंक गए लोग

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुसने वाले शख्‍स को नखासा पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है और पूछा जा रहा है कि क्‍या वह सांसद के घर में गया था या नहीं. पूछताछ में सामने आए तथ्‍यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. दरअसल इसी शख्‍स पर आरोप हैं कि उसने सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. वह सांसद के घर में गया था और वहां मौजूद लोगों से कहा था कि वह बाप-बेटे को मारने आया है.संभल के थाना नखासा पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी का नाम अजय शर्मा है जिसकी उम्र 32 साल है. ये वही युवक है जो पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आरोपी ने कहा है कि वह सांसद से मिलने उनके घर गया था; उसने सांसद या उनके पिता को धमकी नहीं दी है. उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि यह शख्स गुरुवार शाम को सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुस आया था और उसने धमकी दी थी. सांसद उस वक्त घर पर नहीं थे.पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा, अस्‍पताल में आरोपी का मेडिकल करायापुलिस टीम ने आरोपी अजय का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और फिर उसे लेकर चली गई. अजय शर्मा का कहना है कि वह सांसद के घर गया था, लेकिन उसने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि यही शख्‍स सांसद के घर में अचानक से घुस गया. फिर सांसद और उनके पिता को ढूंढने लगा. इस दौरान घर में मौजूद एक शख्स ने उसे घर से बाहर जाने को कहा तो गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद घर में मौजूद युवक कामिल ने नखास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. सांसद की सुरक्षा के घेरे को बढ़ाने का अनुरोध किया है.FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 18:55 IST

Source link