अधिक पढ़ेंSambhal Latest Updates : संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज पहली जुमे (शुक्रवार) की नमाज होगी. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अहम आदेश जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा निचली अदालत की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
उधर, संभल में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एक दिन पहले मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. जामा मस्जिद के अलावा पूरे इलाके में पुलिस का भारी बल जगह जगह पर तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के जरिये भी लगातार निगरानी की जा रही है. इस दौरान एक बार फिर पुलिस को मॉनिटरिंग के दौरान घरों की छतों पर ईंट पत्थर रखे नजर आए. संभल पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लोगों से घरों की छतों से ईंट हटाने के लिए कहा है.
आज संभल में जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि आज रिपोर्ट दाखिल नहीं होगी.
न केवल संभल में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है, बल्कि बल्कि मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है. संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. पिछले रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. उनकी पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है.