Sambhal DM Story: राहुल गांधी को UP में एंट्री से रोकने वाले IAS अधिकारी कौन हैं?

admin

Sambhal DM Story: राहुल गांधी को UP में एंट्री से रोकने वाले IAS अधिकारी कौन हैं?

Sambhal DM Story, IAS Story, UP News: अभी हाल ही में संभल के जिलाधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूपी में एंट्री रोकने को लेकर कई जिलाधिकारियों को लेटर लिखा है. संभल के डीएम ने पड़ोसी जिलों के अधिकारियों को लेटर में लिखा कि राहुल गांधी को अपनी सीमा में ही रोकें.जिसके बाद वह एक बार फ‍िर चर्चा में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि ये जिलाधिकारी कौन हैं?

DM Sambhal News: संभल के जिलाधिकारी राजेन्‍द्र पेंसिया हैं. उन्‍होंने राहुल गांधी को संभल आने से रोकने के लिए बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के डीएम को लेटर लिखा है. आपको बता दें कि राजेन्‍द्र पेंसिया का जिलाधिकारी के रूप में यह पहला जिला है. अभी 25 जून 2024 को ही उनकी नियुक्‍ति संभल में की गई. वह मूल रूप से राजस्‍थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. आईएएस बनने से पहले राजेन्‍द्र ने बीकॉम तक की पढ़ाई की. उसके बाद 2005 में वह तृतीय श्रेणी शिक्षक बने. इसके बाद उनका सेलेक्‍शन राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा(RAS)के लिए हो गया और वह बीडीओ हो गए.

Success Story of DM Sambhal: और दूसरी बार में बन गए SDMवर्ष 2011 में राजेन्‍द्र पेंसिया ने फ‍िर से राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा(RAS)परीक्षा दी और आठवीं रैंक हासिल करके डिप्‍टी कलेक्‍टर बन गए, लेकिन वह लगातार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देते रहे. चार बार असफल होने के बाद आखिरकार वर्ष 2015 की परीक्षा में वह पास हो गए.  इस तरह उनके आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ.

IPS Story: IIT, IIM से पढ़ने वाला आईपीएस कौन हैं? जिसने पप्‍पू यादव को कर दिया Exposed

IAS Rajendra Pensiya कहां कहां रही पोस्‍टिंगएसडीएम से आईएएस बने राजेन्‍द्र पेंसिया की ट्रेनिंग तीन मई 2016 को पूरी हुई. सबसे पहले उनकी नियुक्‍ति मिर्जापुर के असिस्‍टेंट कलेक्‍टर के रूप में हुई. वह 30 सितंबर 2017 से 6 अक्‍टूबर 2017 तक इटावा में ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट के रूप में तैनात रहे. राजेन्‍द्र पेंसिया 27 फरवरी 2019 तक मथुरा में भी ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट रहे. बाद में वह फर्रूखाबाद सीडीओ,आगरा विकास प्राधिकरण आदि में भी कई पदों पर तैनात रहे. अब वह संभल के जिलाधिकारी हैं. राहुल गांधी के संभल आने से रोकने को लेकर वह सुर्खियों में हैं.

10वीं में 75%, 12वीं में 85%, कर रही थी NEET की तैयारी, लिया ऐसा फैसला, सब रह गए सन्‍न
Tags: IAS exam, IAS Officer, Rahul gandhi, Sambhal News, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:01 IST

Source link