samajwadi party trying to woo dalit voters ahead of up assembly election 2022 – Mission 2022: दलित वोट बैंक रिझाने में जुटी सपा, कहा

admin

Akhil bharatiya saint samiti demanded an apology from akhilesh yadav over his chillumjeevi remark - 'चिलमजीवी' कटाक्ष पर मचा बवाल, अखिल भारतीय संत समिति ने कहा



गोरखपुर. मिशन 2022 (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी दलित वोट बैंक को अपने पाले में लाने की लगातार कोशिश करती दिख रही है. ऐसी ही एक कोशिश गोरखपुर में दिखा, जहां सपा (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज ने दलित वोटर्स (Dalit Voters) के साथ जनसंवाद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज बसपा के 6 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा में हैं. सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों का हित सोचती है. भाजपा तो सिर्फ झूठ बोलती है.
इस दौरान सरोज के भाषण में बसपा से बाहर आने का दर्द अभी भी दिखाई दे रहा था. यहां उन्होंने कहा, ‘छात्र जीवन से ही मैं बसपा में लगा था. मायावती का उदय 1995 में हुआ था, जबकि हमलोग 1983 से इससे जुड़े थे. मान्यवर कांशीराम जो मिशन लेकर चले थे वो पूरा नहीं हो रहा है. मायावती उससे भटक गई हैं. कांशीराम ने जो विचारधारा दिया है उस विचारधारा को लेकर आज हम चल रहे हैं. वर्तमान में उस विचारधारा को लेकर अखिलेश यादव ही लेकर चल रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- दिल्ली से जेवर 20 मिनट, वहां से लखनऊ 1 घंटे और 2 घंटे में वाराणसी, ऐसा होगा बुलेट सफर
बसपा के छह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के सपा में शामिल होने पर सरोज ने कहा कि बसपा के बाद सपा की ही विचारधारा उसके नजदीक है. आज दलित चौराहे पर खड़ा है. वो सिर्फ सपा की तरफ आ रहा है. सबका भरोसा सपा पर है. सबको भागीदारी दे रहे हैं.ये भी पढ़ें- भेलपूरी बेचने वाला निकला शातिर ठग, 300 लोगों को लगाया 5 करोड़ का चूना
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा बिना दांत के ही शेर पैदा करती है. ये सांसद , विधायक, मंत्री बना देते हैं पर उसको पावर नहीं देते हैं, वो किसी का काम नहीं करा सकते हैं. भाजपा में वन मैन शो है. भाजपा के नेता झूठ बोलते हैं, न तो नौकरियां मिली, न महंगाई कम हुई, न गुंडाराज कम हुआ, किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी वो भी नहीं हुआ.

वहीं यूपी की कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए वह कहते हैं, ‘गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या हो जाती है, प्रयागराज में एक पासी परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई. सड़कों पर सांड घूम रहे हैं, हाइवे पर घूम रहे हैं. उनके लिए प्रबंधन नहीं किया गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बसपा को दो लोग चला रहे हैं, एक दिन बसपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट था कि अब पार्टी को आकाश और सतीश मिश्रा के पुत्र आगे बढ़ाएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh yadav, BSP, Samajwadi party, UP Election 2022



Source link