Samajwadi party mla vijma yadav convicted in 22 years old case by prayagraj mp mla court sentinecing soon

admin

Samajwadi party mla vijma yadav convicted in 22 years old case by prayagraj mp mla court sentinecing soon



हाइलाइट्ससपा विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने में कोर्ट ने दिया दोषी करार अगर सपा विधायक विजमा यादव को दो साल या उससे अधिक की सजा हुई थो जाएगी विधायक प्रयागराज. प्रयागराज जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट से सपा की महिला विधायक विजमा यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 22 साल पुराने हत्या के मामले में परायगराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. कोर्ट 2 बजे के बाद सजा का ऐलान कर सकता हैं. अगर उन्हें दो साल या उससे अधिक की सजा मिली तो उनकी विधायकी जानी तय है. बता दें कि विजमा यादव सपा से चार बार की विधायक हैं.

बुधवार को 22 साल पुराने मामले में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी. गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में उन्होंने अपने लोगों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला किया था. उन्होंने 21 सितंबर 2020 को दिन में दोपहर ढ़ाई बजेअपने सर्थकों के साथ हमला किया था. समर्थकों के साथ किए गए इस हमले में कई पुलिसवालों को चोटे आई थीं.

ये है पूरा मामलाइस मामले में सराय इनायत थाने में आईपीसी की धारा 147/148/149/ 307/341/332/353/504/506 सिविल क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अभियुक्त श्याम बाबू के बेटे आनंद उर्फ छोटू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके शव को लेकर सपा विधायक विजमा यादव ने सड़क पर जाम लगाया था. मौके पर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को हटाने का प्रयास किया, आरोप है कि सपा विधायक विजमा यादव और उनके समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया. सड़क पर खड़ी गाड़ियों व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई. यह एफआईआर तत्कालीन एसआई कृपाशंकर दीक्षित की ओर से सराय इनायत थाने में दर्ज कराई गई थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

स्वरा भास्कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो उन्हें यह शादी मुबारक हो… महंत राजू दास ने दिया अल्टीमेटम

UP Board Exam 2023: 10वीं गणित में आएंगे पूरे 100 नंबर, बस पेपर हल करते समय याद रखें ये टिप्स

Prayagraj: गाड़ी के सारे कागजात हों पूरे तो भी, अगर यह नहीं किया तो लगेगा भारी जुर्माना

22 साल पुराने केस में फंसी सपा की महिला विधायक, कल सुनाई जाएगी सजा, विधायकी पर खतरा

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने पर क्या होगा? क्या लाखों छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा?

Success Story: ‘फिजिक्सवाला’ ने छोड़ दी थी पढ़ाई, 8 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, अब बनेंगे दूल्‍हा

CM योगी आदित्यनाथ को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, आपराधिक केस चलाने की मांग वाली याचिका खारिज, 1 लाख का हर्जाना भी लगाया

UP Board Exam 2023: अब तक 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, आज 1.5 लाख से ज्यादा रहे गायब

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं संस्कृत में गलत था एक सवाल, क्या मिलेंगे पूरे नंबर?

Train Alert: दिल्ली-हरिद्वार-उज्जैन, मुरादाबाद से गुजरने वाली इन 19 ट्रेनों का रूट प्रभावित

UP में अब हुक्का बार खोलने का रास्ता हुआ साफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को दिया ये आदेश

उत्तर प्रदेश

सुनवाई के दौरान 16 गवाह हुए पेशइस घटना में कुल 31 पुलिस वालों को चोटें आई थी. अभियोजन की ओर से मुकदमे के ट्रायल के दौरान 16 गवाह पेश किए गए. 12 घायलों का साक्ष्य अभियोजन द्वारा कराया गया. इस मामले में सपा विधायक विजमा यादव समेत 15 अभियुक्तों का ट्रायल चल रहा है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज के जज दिनेश चंद्र शुक्ला की कोर्ट अब उन्हें दोषी करार देने के बाद सजा पर फैसला सुनाएगी. विजमा यादव प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से 2022 में चौथी बार सपा की विधायक चुनी गई हैं. इस मामले में विजमा यादव को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 14:02 IST



Source link