जालौन. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा. इससे पहले सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जालौन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने BJP और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खासकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों मिट्टी की कसम खाइए कि आप भाजपा का सफाया कर देंगे.
जालौन की जनसभा में अखिलेश यादव ने वापस लिए गए 3 कृषि कानूनों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘जो 3 (कृषि) कानून लाए गए थे, उनके खिलाफ किसान खड़ा हुआ. 750 किसान शहीद हुए तब जाकर कानून वापस हुए.ये जानते थे कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में इनका सफाया हो जाएगा, इसीलिए इन्होंने काले कानून वापस लिए.’ उन्होंने महंगाई को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला. सपा प्रमुख ने पूछा कि यदि इनका (BJP) एक भी नेता महंगाई पर बोल रहा हो तो बता दीजिए. बता दें कि सपा किसानों को अपनी तरफ करने की हर संभव कोशिश कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के उत्तर प्रदेश चुनाव पर किसान आंदोलन का असर पड़ता है या नहीं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link