Samajwadi party candidate gulshan yadav convey attack news raja bhaiya supporter pushpendra singh booked by police in pratapgarh

admin

Samajwadi party candidate gulshan yadav convey attack news raja bhaiya supporter pushpendra singh booked by police in pratapgarh



रोहित सिंह, प्रतापगढ़: यूपी चुनाव (UP Chunav) के पांचवें चरण की वोटिंग के दिन प्रतापगढ़ में राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (Gulshan Yadav)की गाड़ी पर हमला करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला मामले में राजा भैया के समर्थक पुष्पेंद्र सिंह समेत 20 व्यक्तियों पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी जानलेवा हमला, तोड़फोड़, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि रविवार को प्रतापगढ़ जिले पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इतना ही नहीं, हमलावरों में गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां भी तोड़ डाली थीं और इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई. गुलशन पर हमला करने का आरोप राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं पर लगा, जिसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आया था.
दरअसल, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे. मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद रहे 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए. मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया. हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले. बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.
UP Election: प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे SP प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला
इधर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव तथा 35 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रोहित मिश्र ने सोमवार को बताया कि विजय प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार को जिले में मतदान के दिन कुंडा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव अपने करीब 35 साथियों के साथ आए और उससे अपने पक्ष में मतदान न करने का कारण पूछा.
आरोप है कि गुलशन और उनके साथी विजय प्रताप को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर में घुस गए और मारपीट की तथा तोड़फोड़ की. आरोप में यह भी कहा गया है कि इस दौरान उन्होंने घर में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें को जूतों से रौंदा और घर में रखा कुछ सामान उठा ले गए. मिश्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गुलशन यादव और 35 अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर से (प्रतापगढ़)

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़

प्रयागराज में बड़ा हादसा: मिनी ट्रक ने मां और बेटे को रौंदा, मची चीख-पुकार

Mahashivratri 2022: ‘कालसर्प’ योग में आज महाशिवरात्रि मनाई जाएगी, जानें गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त

UP Election: SP प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला मामले में बड़ा अपडेट, राजा भैया के 20 समर्थकों की बढ़ी मुसीबत

UP Elections: करहल के बाद अब मल्हनी में गूंजेगी मुलायम सिंह की आवाज, जानें क्यों जरूरी है यहां नेताजी की सभा

UP Elections: ‘संविधान की अब क्या शपथ लेंगे अखिलेश, मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा’: जेपी नड्डा

महाशिवरात्रि पर काशी आने वाले शिवभक्त बाबा विश्वनाथ का मंदिर देख क्यों हो जा रहे अचंभित, पढ़ें रोचक वजह

उन्नाव में पिकअप पलटी तो घायलों को लेने आए एंबुलेंस ड्राइवर को बाइक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

कुत्ते की ‘शौच’ पर बवाल, दबंगों ने मां-बेटी को सड़क पर पटक-पटककर पीटा, Video वायरल

Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर

अखिलेश का राजा भैया पर तंज, कहा- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते… कुंडा अब गुलशन होगा!

चुनाव जो न कराए; मुख्तार अंसारी के भतीजे सपा कैंडिडेट सुहैब ने मंदिर में जाकर की बजरंग बली की पूजा

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Pratapgarh news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news



Source link