Samajwadi Party BSP Congress AIMIM Apna Dal fields 78 Muslim candidates for 55 seats in 2nd phase UP Election 2022 nodark

admin

Samajwadi Party BSP Congress AIMIM Apna Dal fields 78 Muslim candidates for 55 seats in 2nd phase UP Election 2022 nodark



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के लिए सोमवार यानी 14 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान (Second Phase Voting On Feb 14) होगा. इस चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर भाजपा (BJP), कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के बीच ‘महामुकाबला’ देखने को मिल रहा है. इस दौरान अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में मतदान होना है.
बता दें कि दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 38 सीटें जीती थीं. जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.

जानें इस बार किस पार्टी ने उतारे कितने मुस्लिम उम्मीदवार?
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में मुस्लिमों के साथ सैनी, दलित और जाट वोट हार-जीत तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं, इस चरण में समाजवादी पार्टी ने 18, बसपा ने 23, कांग्रेस ने 21 और औवेसी की पार्टी ने 15 मुस्लिमों को उतारा है. जबकि भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) ने भी रामपुर की स्वार टांडा से रामपुर के नवाब कासिम अली खान के बेटे हैदर अली खान को उतारा है, जो कि 2014 के बाद भगवा खेमे के पहले मुस्लिम कैंडिडेट हैं. यही नहीं, इस बार भी पिछले चुनाव की तरह कई सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट के बीच सीधा टकराव है. हालांकि 2017 के चुनाव में बसपा को इस चरण में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने इस क्षेत्र की चार सीटें जीती थीं और इससे साफ है कि वह पहले कहीं ज्‍यादा मजबूत हुई है. वहीं, सपा को पिछले लोकसभा चुनाव में तीन सीट मिली थीं. सपा और बसपा ने गठबंधन में हुंकार भरी थी.

इन दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर!
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर सदर), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर) और नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं) मैदान में हैं. इसके अलावा आंवला सीट पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह सैनी ताल ठोक रहे हैं. वह यहां से 1996, 2002, 2012 और 2017 में विधायक बन चुके हैं. यही नहीं, वह योगी सरकार में सिंचाई मंत्री थे, लेकिन बाद में उन्‍होंने त्यागपत्र दे दिया, क्‍योंकि उनको संगठन में लाया गया था.

आजम खान और डॉ. धर्म सिंह सैनी समेत ये भी हैं मैदान में
सपा सांसद आजम खान का रामपुर की सदर सीट पर भाजपा के आकाश सक्‍सेना, कांग्रेस के नवाब काजिम खान और बसपा के सदाकत हुसैन से मुकाबला है. वहीं, उनके बेट अब्‍दुल्‍ला आजम खान रामपुर की स्‍वार सीट से मैदान में हैं, जहां अपना दल (एस) से हैदर अली खान कैंडिडेट हैं. वह रामपुर के नवाब काजिम खान के बेटे हैं. यही नहीं, दूसरे चरण में यूपी के पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. वह सहारनपुर की नकुड़ सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ मुकेश चौधरी को मैदान में उतारा है. पिछले बार वह भाजपा से चुनाव जीते थे और योगी कैबिनेट में मंत्री बने थे. इसके अलावा अमरोहा सीट से सपा ने अपने पूर्व मंत्री महबूब अली को मैदान में उतारा है. इस सीट पर उनको भाजपा के राम सिंह सैनी और बसपा के नवैद अयाज चुनौती दे रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP 2nd Phase Polling: 9 जिलों की 55 सीटों में से ये हैं सबसे हॉट सीट, जानें सियासी गणित

UP Election: मायावती ने जारी की 47 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट, जानें मुख्‍तार अंसारी को कौन देगा टक्‍कर?

UP Election: दूसरे चरण में सुरेश खन्ना-आजम खान समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें लिस्‍ट

UP Election: प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर पलटवार, बोलीं- मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी

UP Election 2022: दूसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव का चुनावी वादा, कही ये बात

लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था अजब खेल, मरीजों को दवाई के साथ बेचा जा रहा था आलू

UP: योगी सरकार ने आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानिए क्या होगी नई टाइमिंग

Hijab Row: मौलाना तौकीर रज़ा ने उठाया सवाल- हमारे हिजाब से इन्हें अपत्ति, तो घूंघट से क्यों नही?

UP: लखनऊ नगर निगम का कारनामा! देखिए वीडियो जब क्रेन ने ड्राइवर समेत उठाई गाड़ी

UPTET 2021: इतने मार्क्स के साथ पास होंगे जनरल कैटेगरी वाले, जानिए UPTET 2021 रिजल्ट का स्टेटस

UP Chunav: दूसरे चरण के लिए खड़े उम्मीदवारों में से 114 आठवीं कक्षा तक शिक्षित, इतने हैं निरक्षर

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link