हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने कहा कि-वन स्कूल वन टीचर योजना चल रही है लेकिन 8 हजार स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैंएम्स गोरखपुर के लिए जमीन समाजवादियों ने ही दी थीअखिलेश यादव ने कहा कि इकोनॉमी में कई सारे मानकों में गुजरात नम्बर 1 है, उत्तरप्रदेश नम्बर 17 पर है.लखनऊ. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने विधानसभा में जीरो टॉलरेंस, विदेशी निवेश से लेकर जातिगत जनगना के मसले पर योगी सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि अध्यक्ष जी, हम सब जातीय जनगणना चाहते हैं. इसके बिना हमारी आबादी, हिस्सेदारी नहीं पता चलेगी, तब कैसे आप सबका विश्वास जीतेंगे.
जातीय जनगणना अगर बिहार में हो सकती है,तो उत्तरप्रदेश में क्यों नही हो सकती ? दक्षिण भारत के बड़े नेता भी चाहते हैं कि ऐसा हो. हमारी भी मांग है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. आप अगर जातीय जनगणना के खिलाफ हैं, तो आउटसोर्सिंग के खिलाफ क्यों नहीं हैं ? बजट में आप डेटा सेंटर बना रहे हैं, तो फिर क्यों जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के मंत्रियों में एक डेलिगेशन यूनाइटेड स्टेट्स गया और एमओयू कर आये, बाद में पता चला वो कोई यूनिवर्सिटी ही नहीं, जिससे एमओयू कर आये थे.
सपा प्रमुख ने कहा कि मैं नेता सदन से कहना चाहूंगा कि उस डेलिगेशन को फिर से भेजिए यूनाइटेड स्टेट्स और तब तक न आये जब तक काबिल यूनिवर्सिटी न मिले. इन्वेस्टर मीट किया सरकार ने, मेला लगा दिया. आपके कितने भी मंत्री कहीं भी विदेश घूम आये,आपकी कोई क्रेडिबिलिटी नही होगी,क्योंकि जबतक नेता सदन की क्रेडिबिलिटी नहीं होगी तब. मेरी मांग है सरकार से कि जिन परिवारों के लोगों की मौत सड़क पर छुट्टा जानवरों की वजह से हुई है उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा सरकार दे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Success Story: 100 रुपये के लिए किया संघर्ष, पहले PCS और फिर बनीं मिसेज इंडिया
Success Story: ‘फिजिक्सवाला’ ने छोड़ दी थी पढ़ाई, 8 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, अब बनेंगे दूल्हा
Holi: होली पर ’50 करोड़’ रुपये खर्च करते थे अवध के ये नवाब, बेगम गाती थीं गीत
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं संस्कृत में गलत था एक सवाल, क्या मिलेंगे पूरे नंबर?
तेज प्रताप यादव के सपने में आए मुलायम सिंह यादव, वृंदावन का रास्ता, साइकिल से सैफई घूमे, फिर दिया ये गिफ्ट…
खांसी और गले के दर्द को गायब कर देगा सेब का सिरका ! 3 चीजों के साथ मिलाकर करें उपयोग, आज़माएं 3 घरेलू नुस्खे
Astrology: नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब, पहले लेटर का असर क्या होता है जानें ज्योतिषाचार्य विनय पांडे से
UP Board exam 2023 : 10वीं, 12वीं के कॉमर्स, सिलाई और अरबी फारसी पेपर में भी 2000 से अधिक छात्र रहे गैरहाजिर
UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 15 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
Taste of Lucknow: विदेशों तक मशहूर यह बेहतरीन जायका, अबकी लखनऊ आएं तो जरूर याद रखें यह पता
उत्तर प्रदेश
सपा प्रमुख ने कहा कि एग्रीकल्चर ग्रोथ लगातार नीचे जा रहा है. डेयरी के लिए क्या कर रहे हैं आप? नया कौन सा प्लांट लगवाया. पराग के लिए क्या कर रहे हैं आप. कन्नौज में हमने काउ मिल्क प्लांट लगवाया था,क्या स्थिति है,सरकार ने क्या कर दिया. एक्सप्रेस वे पर अगर समाजवादियों ने इस तरह का डिजाइन नहीं किया होता तो प्रधानमंत्री जी का हरक्यूलिस वहां नही उतर पाता. समाजवादियों के एक्सप्रेस वे केवल शहरों को जोड़ने के लिए ही नही,गांवों को भी जोड़ना था,लेकिन सरकार ने एलाइनमेंट बदल दिए. गंगा एक्सप्रेस वे भी इनकी नहीं बहुजन सरकार की थी.
अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पर आपकी ज़ीरो टॉलरेंस है, ऐसा आप कहते हैं, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कितनी है ये नहीं बता सकता, लेकिन इज़ ऑफ डूइंग क्राइम लगातार बढ़ रही है. कोई कल्पना कर सकता है, सरकार 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना देखे और उसी प्रदेश में मां बेटी जो ज़िंदा जला दिया गया हो. जिस प्रशासन की जिम्मेदारी बचाने की थी वो भाग खडा हुआ. बुजुर्ग पिता ने पत्नी और बेटी को जलते देखा. याद रखिये, बुलडोज़र में दिमाग नहीं होता, किसने आदेश दिया था बुलडोजर चलाने को.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज हर चीज दुनिया मे देखी सुनी जा सकती है. कोई नही रोक सकता. नेता सदन सच्चाई को नहीं छिपा सकते,आपके जिले की घटना बताता हूं ऐसे ही एक अधिकारी ने काम किया था, मैंने उसे सस्पेंड कर दिया था, नेता सदन आपको कौन रोकता है कार्रवाई करने से. आप जीरो टॉलरेंस कहते हैं एक घटना नही बहुत हैं.आप कहते हैं दंगा नही होता लेकिन कन्नौज में 10 हजार रुपये देकर बीजेपी के कार्यकर्ता ने दंगे का बीज बो दिया. हमने सख्ती न की होती तो उसमें 17 लोग जेल न जाते. सभी बीजेपी कार्यकर्ता थे..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Akhilesh Yadav Attack on BJP, UP politics, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 23:38 IST
Source link