बलिया: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav) को लेकर सियासी घमासान जारी है. यूपी में अभी तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और कल यानी बुधवार को चौथे चरण की वोटिंग होगी. इस बीच समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. बलिया की सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नारद राय (SP Candidate Narad Rai) को उस वक्त बड़ा सदमा लगा, जब उन्होंने अपने पैतृक घर पर बीजेपी का झंडा फहराते देखा. इस नजारे को देख वह रोते-रोते बेहोश तक हो गए.
दरअसल, सदर विधानसभा क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गांव में सपा प्रत्याशी नारद राय (Narad Rai Video) नुक्कड़ सभा कर रहे थे. वह अपने काफिले के साथ जनता के बीच वोट मांग रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी उनके पैतृक आवास पर पहुंची तो वहां घर पर भाजपा का झंडा फहराता देख सपा प्रत्याशी नारद राय को बड़ा झटका लगा. वह अपने पैतृक घर पर भाजपा का झंडा देखते ही रोने लगे. नौबत यह आ गई की वह रोते-रोते बेहोश तक हो गए. नारद राय भाषण देते देते ही अपनी गाड़ी पर बेहोश हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह कहते हैं, ‘हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं. भगवान न करे हमारा सहूर बदल जाएगा, आग लगाने वालों आपका घर भी सुरक्षित नहीं रहेगा.’ अपने पैतृत घर की तरफ इशारा करते हुए नारद राय कहते हैं, ‘यह हमारा घर है, हमारे घर पर भाजपा का झंडा लगाने वालों, हमारे दिल को तोड़ने वालों, भगवान से प्रार्थना करता हूं, मैं किसी का बुरा नहीं चाहता, भगवान ना करे किसी का बुरा सोचूं लेकिन मेरे साथ गलत हो रहा है.’ इतना कहते ही उनकी आवाज भारी हो जाती है, वह रोने लगते हैं और अचानक वह प्रचार वाहन पर ही गिर पड़ते हैं।
पैतृक आवास पर भाजपा का झंडा को लेकर कहा जा रहा है कि सपा प्रत्याशी नारद राय के भाई वशिष्ठ राय पिछले दिनों बीजेपी मे शामिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह भाजपा पर भड़के हुए हैं. नारद राय बलिया की सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.
आपके शहर से (बलिया)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Balia, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
Source link