Sam Konstas will play against Bumrah first time not watching his video challenged Team India IND vs AUS TEST | पहली बार बुमराह के खिलाफ उतरेगा यह बल्लेबाज…नहीं देख रहा वीडियो, टीम इंडिया को दी चुनौती

admin

Sam Konstas will play against Bumrah first time not watching his video challenged Team India IND vs AUS TEST | पहली बार बुमराह के खिलाफ उतरेगा यह बल्लेबाज...नहीं देख रहा वीडियो, टीम इंडिया को दी चुनौती



India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंड-डे टेस्ट में युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास का खेलना तय है. वह पहली बार भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलेंगे. इससे उनके ऊपर काफी दबाव है, लेकिन वह उसे ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते हैं. कोंस्टास ने बताया कि वह बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे.
कोंस्टास ने लगाया था शतक
तीन हफ्ते पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ कोंस्टास ने 97 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी. कैनबरा में खेले गए मैच में भारतीय दल के आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा शामिल थे. उस मैच में बुमराह नहीं थे. कोंस्टास जिनके लिए ये घरेलू सीजन बेहतरीन जा रहा है, उनके सामने बुमराह की चुनौती सबसे घातक होने वाली है.
कोंस्टास ने क्या कहा?
19 साल के कोंस्टास ने कहा, ”मैं बुमराह के वीडियो बहुत ज्यादा नहीं देखूंगा. मैंने उन्हें काफी देख लिया है और मैं उनकी चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं. हमारे विश्लेषक हमें गेंदबाजों के हिसाब से फीडबैक देते हैं, हो सकता है मैं उसपर ध्यान दूं.” कोंस्टास ने कहा कि वह प्राइम इलेवन की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ शतक बनाकर अपने आत्मविश्वास को काफी बढ़ा चुका है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर और विराट कोहली क्यों मना रहे थे जश्न? तूफानी फास्ट बॉलर ने मेलबर्न टेस्ट से पहले कर दिया खुलासा
‘अपनी क्षमता पर मुझे भरोसा’
कोंस्टास ने कहा, “मैं आत्मविश्वास से लबरेज हूं, अपनी क्षमता पर मुझे भरोसा है. मैंने काफी मेहनत की है और ये बस एक और मुकाबला है. मैं कोशिश करूंगा कि चीजों को सिंपल रखूं. बचपन से ही मैंने हमेशा इस पल को एक सपने की तरह देखा है और आपको वह बैगी ग्रीन मिले ये बेहद कम ही होता है. लिहाजा अगर मुझे मौका मिलता है तो ये मेरे लिए गर्व की बात होगी.”
ये भी पढ़ें: ​Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 25 साल पुराना रिकॉर्ड
रोने लगी थीं कोंस्टास की मां
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया था कि कोंस्टास टीम का हिस्सा होंगे. कोंस्टास को ये बात पैट कमिंस और एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने शनिवार को बताई. कोंस्टास को सबसे पहले बधाई देने वालों में नैथन मैकस्वीनी और न्यू साउथ वेल्स के उनके टीम साथी स्टीव स्मिथ शामिल थे. कोंस्टास ने कहा, “ये मेरे लिए उम्मीद से परे था, लेकिन साथ ही एक बड़ा मौका भी. मैंने इसका जश्न परिवार के साथ डिनर करते हुए मनाया, ये एक भावुक क्षण था. मेरी मां रोने लगीं थीं, लग रहा था मानो सबकुछ तेजी से हो रहा है. माता-पिता और मेरे भाई उन सभी का बलिदान इसमें छिपा है. जो मुझे अभ्यास के लिए ले जाते थे, मेरे इस सफर में सभी साथ हैं. मेलबर्न में मुझे बेसब्री से इंतजार रहेगा कि वे सभी वहां मौजूद रहें और मेरा समर्थन करें.”



Source link