Salman Butt does not surprise on On Rohit Sharma Replacing Virat Kohli As ODI Captain BCCI |रोहित के कप्तान बनने पर इस PAK क्रिकेटर के बयान से सनसनी! विराट को लेकर कही ये बात

admin

Share



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ वनडे टीम के नए कप्तान का ऐलान भी हो गया है. विराट कोहली की जगह दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा नए वनडे कप्तान बने हैं. जिससे कई दिग्गज क्रिकेटर्स में बहस शुरू हो गई है. अब पाकिस्तान के पूर्व किकेटर सलमान बट्ट ने कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. 
रोहित शर्मा बने कप्तान 
बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है. जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद रोहित को टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था. रोहित ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में ही मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. 
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिया ऐसा रिएक्शन 
विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से मुझे हैरानी नहीं हुई. अगर रोहित शर्मा केवल टी20 टीम के कप्तान होते तो यह ठीक नहीं होता, छोटे फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए. विराट पर पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. उन पर वर्कलोड कम हुआ है. रोहित बड़े बल्लेबाज हैं उनको वनडे के कप्तान की जिम्मेदारी मिलनी ही थी.’ 
रोहित और कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड
बतौर कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. विराट की कप्तानी में भारत ने 95 वनडे मैच खेले, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली, जबकि 27 में उसे हार झेलनी पड़ी. 1 मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं रहा. इस तरह कोहली की कप्तानी में 68 प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड रहा. वहीं रोहित की कप्तानी में भारत ने 10 वनडे खेले हैं, जिसमें 8 में जीत और 2 में हार मिली है.
रोहित हैं शानदार बल्लेबाज 
रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वह अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. वह डेथ ओवर्स में बहुत ही घातक बल्लेबाजी करते हैं. भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम ही है. रोहित के नाम ही टी20 क्रिकेट में चार शतक दर्ज हैं. 



Source link