Mouth Saliva Benefis: मुंह में निकलने वाली लार को हम अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह हमारे शरीर के लिए बेहद उपयोगी है. इसमें पानी, एंजाइम, एंटीबॉडीज और अन्य महत्वपूर्ण तत्व होते हैं. सुबह उठकर मुंह में जमा लार के कई फायदे बताए जाते हैं. इसे अक्सर घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. यह पेट की समस्याओं, त्वचा के संक्रमण और आंखों की एलर्जी जैसी समस्याओं में फायदेमंद हो सकती है. आइए जानते हैं कि मुंह की लार हमारे लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है.
Source link