Salary of teachers will stop if students do not have 100% anti-coronavirus vaccination – News18 हिंदी

admin

Salary of teachers will stop if students do not have 100% anti-coronavirus vaccination – News18 हिंदी



अलीगढ़ में जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पेश करने के लिए 2 फरवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.माध्यमिक विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु वाले छात्र–छात्राओं को सौ फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन कराने में ढिलाई करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.इतना ही नहीं कॉलेज व विद्यालयों की मान्यता भी रद्द की जाएगी.साथ ही एडेड व राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन भी रोका जाएगा.
अलीगढ़ डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार ने दो चरणों में सभी प्रधानाचार्य के साथ बैठक के दौरान डीआईओएस ने सौ फीसदी वैक्सीनेशन पर जोर दिया,डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस काम में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.यह विद्यार्थियों की सेहत से जुड़ा मामला है.इसलिए सभी विद्यालय इस काम को गंभीरता से लेकर विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कराएं.
डीआईओएस ने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से स्पष्ट आदेश मिल चुका है कि जो विद्यालय वैक्सीनेशन के संबंध में ढिलाई बरतते हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट दी जाए.इसलिए जो प्रधानाचार्य 2 फरवरी तक अपने यहां सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन की रिपोर्ट नहीं पेश करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेज दी जाएगी.इसके लिए प्रधानाचार्य खुद जिम्मेदार होंगे.डीआईओएस ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं.जिससे कि 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को सौ फीसदी वैक्सीनेशन करवाया जा सके.डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अगर 2 फरवरी के बाद किसी भी विद्यालय की मान्यता खत्म होती है,तो उसकी जिम्मेदारी वहां के प्रधानाचार्य की होगी.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Covid Vaccination



Source link