Saim Ayub Century, SA vs PAK 3rd ODI: 22 साल के युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने 9वें वनडे मुकाबले में ही बड़ा करिश्मा कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले अपने इस मैच में उन्होंने शतक ठोका और रोहित शर्मा-शुभमन गिल को एक मामले में पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली के क्लब में एंट्री मार ली. वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में हुए साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज के तीसरे व आखिरी वनडे में सैम अयूब के बल्ले से 94 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली. 13 चौके और दो छक्कों से बुनी इस पारी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम बारिश से प्रभावित 47 ओवर के इस मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
रोहित-गिल को छोड़ दिया पीछे
अपनी इस शतकीय पारी से सैम अयूब 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकल गए. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम अब 2024 में 34 मैच खेलते हुए 1213 रन दर्ज हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 1142 रन और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 1189 रन के साथ उनसे नीचे हैं.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 22, 2024
कोहली के क्लब में मारी एंट्री
सैम अयूब का तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज में यह दूसरा शतक है. इसके साथ ही अयूब साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह डेविड वॉर्नर, फखर जमान और जो रूट जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम भी साउथ अफ्रीका में दो वनडे शतक हैं. इस बीच केविन पीटरसन और विराट कोहली क्रमशः 7 और 6 मैचों में 3 शतक लगाकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
शिखर धवन, फखर जमान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा अन्य एशियाई बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने जोहान्सबर्ग में वनडे शतक लगाए हैं. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने शुरू से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया और शतक ठोका. सैम अयूब के 9 मैचों का अब तक का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 515 रन बना लिए हैं.