साइकिल पर निकले कोतवाल, घूम-घूमकर देखी व्‍यवस्‍था, वजह जान आप भी करेंगे सैल्यूट

admin

साइकिल पर निकले कोतवाल, घूम-घूमकर देखी व्‍यवस्‍था, वजह जान आप भी करेंगे सैल्यू

Last Updated:February 27, 2025, 00:14 ISTबुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संबंध करने हेतु कावड़ियों को कोई …और पढ़ेंबुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर का वीडियो वायरल हो रहा है. हाइलाइट्सकोतवाल राजपाल तोमर ने साइकिल पर सवार होकर व्यवस्था देखी.महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा के लिए पुलिस तैनात रही.वायरल वीडियो में कोतवाल की पहल की प्रशंसा हो रही है.बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर की अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने के संबंध में नगर कोतवाल ने अपनी चार पहिया वाहन की सवारी करने की बजाए साइकिल की सवारी चुनी. वे छोटे-बड़े सभी रास्‍तों पर इसी साइकिल से घूमने निकले, सारी व्‍यवस्‍था देखी और सड़कों पर जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए मैदान में उतर कर व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त की. साइकिल से जायजा और व्‍यवस्‍था बनाते पुलिस अफसर को जिसने भी देखा, वह दंग रह गया. पुलिस कर्मी भी अपने अफसर को साइकिल पर सवार देखकर हैरान थे.

खुर्जा थाना की पुलिस अपने इलाके में महाशिवरात्रि के मेले और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई थी और नगर कोतवाल राजपाल तोमर घूम-घूमकर व्‍यवस्‍था देख रहे थे. उन्‍होंने ना सरकारी गाड़ी चुनी और ना सायरन बजाती पुलिस‍ पिकअप, वे अकेले ही साइकिल से निकले और प्‍वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से अपडेट लेते दिखे. कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर खुर्जा नगर कोतवाल राजपाल तोमर साइकिल पर सवार होकर सड़कों का जायजा लेने निकल पड़े थे. थाना प्रभारी खुद साइकिल चलाकर सड़कों पर घूम रहे थे जिसका लाइव वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जबकि वायरल वीडियो की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

कावड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहीवायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सड़कों पर जाम एवं अन्य समस्याओं का कावड़ यात्रियों को सामना ना करना पड़े. इसको लेकर सड़क पर खड़े ठेले-खोमचे वाले और दुकानदारों को सड़क से हटकर सामान बेचने की अपील करते नजर आ रहे हैं. कावड़ियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर खुद कांवड़ियों के हाल-चाल जानने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा भी खुद सड़कों पर भ्रमण कर मंदिरों में व्यवस्थाओं का हाल-चाल जाना है. शहर में कावड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही जबकि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले के भक्त गंगा से जल लेकर मंदिरों में जलाभिषेक करते नजर आए.
Location :Bulandshahr,Bulandshahr,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 00:14 ISThomeuttar-pradeshसाइकिल पर निकले कोतवाल, घूम-घूमकर देखी व्‍यवस्‍था, वजह जान आप भी करेंगे सैल्यू

Source link