sai sudharsan broke chris gayle record becomes no 1 indian batsman in this unique record in ipl | ‘यूनिवर्स बॉस’ गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने IPL में रच दिया इतिहास

admin

sai sudharsan broke chris gayle record becomes no 1 indian batsman in this unique record in ipl | 'यूनिवर्स बॉस' गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने IPL में रच दिया इतिहास



Sai Sudharsan: आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है. GT की सबसे बड़ी जीत 2023 सीजन में आई थी, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया था. वहीं, यह राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीटी की सात मैचों में छठी जीत भी थी. इस मुकाबले में 23 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. 
गुजरात ने जीता मैच
सीजन 2022 से अब तक हुए मुकाबलों में RR सिर्फ एक बार ही GT के खिलाफ जीतने में कामयाब रही है. RR को यह जीत 2023 सीजन में मिली थी. उसके बाद से लगातार सभी मैच GT ने जीते हैं. लेटेस्ट मैच में GT ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में RR 159 रन बनाकर ही ढेर हो गए. इससे पहले RR 2023 में RCB के खिलाफ आउट हुए थे, जब उन्होंने केवल 59 ही रन बनाए थे.
23 साल के भारतीय ने रचा इतिहास
GT की जीत के हीरो रहे 23 साल के साई सुदर्शन, जिन्होंने ओपनिंग में आकर 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया. साई सुदर्शन आईपीएल की पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. सुदर्शन ने 1307 रन बनाए हैं. भारतीयों में इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 977 रन बनाए हैं. आईपीएल के इतिहास में पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के पास है, जिन्होंने 1338 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. 
30 पारियों के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल रन
शॉन मार्श – 1,328 रनसाई सुदर्शन – 1,307 रनक्रिस गेल 1,141केन विलियमसन – 1,096 रनमैथ्यू हेडन – 1,082 रन
IPL 2025 में बोल रहा बल्ला
आईपीएल 2025 की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन 5 मैचों की इतनी ही पारियों में अब तक 54.60 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बना चुके हैं. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. नंबर एक पर प्रचंड फार्म में चल रहे निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने इतनी ही पारियों में 288 रन बनाए हैं.



Source link