sai kishore celebrated henrik klassen wicket in shoaib akhtar style watch video | खूंखार बल्लेबाज को मारा बोल्ड, फिर किया शोएब अख्तर वाला सेलिब्रेशन, भारतीय बॉलर का वीडियो वायरल

admin

sai kishore celebrated henrik klassen wicket in shoaib akhtar style watch video | खूंखार बल्लेबाज को मारा बोल्ड, फिर किया शोएब अख्तर वाला सेलिब्रेशन, भारतीय बॉलर का वीडियो वायरल



Sai Kishore Celebrates Wicket like Shoaib Akhtar Video: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई. राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों ने हैदराबाद को सिर्फ 152 रन पर ही रोक दिया. इस पारी के दौरान एक भारतीय बॉलर ने विकेट लेने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह सेलिब्रेशन किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
विस्फोटक बल्लेबाज को मारा बोल्ड
दरअसल, गुजरात टाइटंस के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्पिनर साई किशोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के स्टंप उखाड़कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. हेनरिक क्लासेन को आउट करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मालिक काव्या मारन पूरी तरह से हैरान और निराश दिखीं. लेकिन इस विकेट के बाद सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो साई किशोर का सेलिब्रेशन है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
शोएब अख्तर वाला सेलिब्रेशन
SRH के टॉप ऑर्डर के तहस-नहस होने के बाद अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी एक बार फिर हेनरिक क्लासेन पर आई. उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की और कुछ बेहतरीन बाउंड्री लगाईं. हालांकि, यह स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर साई किशोर ने क्लासेन को एक फ्लैट गेंद फेंकी जो लेग-स्टंप में घुस गई. पुल शॉट खेलने की कोशिश में क्लासेन ने अपना विकेट गंवा दिया. क्लासेन 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. साई किशोर इस विकेट को चटकाकर इतने उत्साहित थे कि उन्होंने शोएब अख्तर के ट्रेडमार्क एयरप्लेन सेलिब्रेशन करते देखा गया.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 6, 2025
हैदराबाद के धुरंधर फ्लॉप
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन पर 4 विकेट) की सनसनीखेज गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और ईशान किशन की तिकड़ी फिर फुस्स रही. नीतीश रेड्डी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर 31 रन जोड़े. अनिकेत वर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए. अंत में कप्तान पैट कमिंस के 9 गेंदों में 22 रन से हैदराबाद ने 150 का आंकड़ा छुआ.



Source link