Sai Baba Controversy: काशी के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा हिरासत में

admin

Sai Baba Controversy: काशी के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा हिरासत में

हाइलाइट्सवाराणसी एक मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले अजय शर्मा हिरासत में बुधवार रात एक बार फिर मंदिरों से प्रतिमा हटवाने जा रहे अजय शर्मा को पुलिस ने पकड़ा वाराणसी. धर्मनगरी वाराणसी के मंदिरों से साईं प्रतिमा को हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने बुधवार देर रात हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक अजय शर्मा एक बार फिर मंदिरों से साईं प्रतिमा को हटवाने के लिए निकले थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. अजय शर्मा को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पकड़ा है.गौरतलब है कि गत रविवार की रात अजय शर्मा के नेतृत्व में बड़ा गणेश मंदिर समेत 10 जगहों से साईं बाबा की प्रतिमा को हटवाया गया था. साथ ही ने मंदिरों से भी प्रतिमा को जल्द हटाने का ऐलान किया गया था. अजय शर्मा का कहना था कि साईं बाबा की प्रतिमा मंदिरों में नहीं स्थापित हो सकती। यह परंपरा आस्थावान सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए की गई थी. उनका कहना था कि वेद, पुराण और शास्त्रों में भी इसका जिक्र नहीं है. मंदिरों में किसी मृत व्यक्ति की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती। काशी देवों के देव महादेव भोले नाथ की नगरी है. यहां सिर्फ बाबा विश्वनाथ की आराधना हो सकती है.FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 07:00 IST

Source link