निखिल त्यागी
सहारनपुर: केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत अभी तक नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण के लिए विभाग द्वारा गांव में भी कूड़ा प्रबंधन के इंतजाम किये जाएंगे. ग्राम पंचायत इस कूड़े द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करेगी और नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत की तर्ज पर प्रत्येक घर से कर वसूल किया जाएगा. स्वच्छता मिशन के दूसरे फेज के अंतर्गत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है.
सरकार के स्वच्छता मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता टैक्स लगाकर आय के स्रोत बनाए जाएंगे. योजना को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शुरू किया जाएगा. जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने कहा कि इस योजना के पहले फेज में जनपद की 53 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. जिनमें ठोस व तरल कूड़ा निस्तारण के प्रबंधन के व्यापक इंतजाम पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में बनाए गए समूहों के माध्यम से तरल व ठोस कूड़े को इकट्ठा किया जाएगा.पंचायत गोबर खरीदेंगीजिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि ओडीएफ प्लस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत किसानों से गोबर खरीदेंगी. इससे वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार की जाएगी. इस योजना में सौ किलोग्राम गोबर से 30 किलोग्राम खाद तैयार की जाएगी. जिसे किसानों को कृषि प्रयोग हेतु मूल्य निर्धारित कर दिया जाएगा.
53 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी यह योजनाजिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि ओडीएफ प्लस योजना के पहले फेज में जनपद की 53 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह का गठन किया जाएगा. जो कूड़ा एकत्रित करने में सहयोग करेंगे ग्राम पंचायत द्वारा गांव के प्रत्येक घर से टैक्स वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि टेक्स्ट निर्धारित करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 18:33 IST
Source link