Saharanpur News : सहारनपुर स्मार्ट सिटी योजना को लगा पलीता, नगर निगम की उपेक्षा झेल रही यह कॉलोनी

admin

Saharanpur News : सहारनपुर स्मार्ट सिटी योजना को लगा पलीता, नगर निगम की उपेक्षा झेल रही यह कॉलोनी



रिपोर्ट : निखिल त्यागी

सहारनपुर. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सहारनपुर जनपद में नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि विकास करने के दावे कर रहे हैं. लेकिन जनपद के वार्ड नंबर 18 में कॉलोनी वासी गंदगी में जीने को मजबूर है. कॉलोनी वासियों ने स्थानीय पार्षद, विधायक, सांसद व नगर निगम के अधिकारियों पर जनता की अनदेखी करने व झूठे वादे करने का आरोप लगाया. एक तरफ जहां सरकार आम आदमी को सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था दिए जाने के लिए गंभीर रूप से काम कर रही है, वहीं विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. जिसके कारण कॉलोनी वासियों में काफी गुस्सा है.

वार्ड नंबर 18 के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हमारी गली में सड़क पिछले 15 वर्षों से नहीं बनी है. बार-बार आग्रह करने पर भी स्थानीय पार्षद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर नगर आयुक्त ने कॉलोनी का निरीक्षण किया था और जल्द ही सड़क व नाली दुरुस्त करने का कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया था, लेकिन सड़क के एक ओर नगर निगम द्वारा केवल नाला निर्माण किया गया. जिसके कारण नाले के साथ लगने वाले घर 3 फुट गहराई तक चले गए. अब सड़क पर गंदा पानी भर जाने के कारण कॉलोनी वासी गंदगी में जीने को मजबूर है. जिसके कारण मच्छर व कीड़े पैदा हो गए हैं. जिसके कारण संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने स्थानीय पार्षद पर भी अनदेखी करने का आरोप लगाया.

सड़क पर आठ महीने से भरा हुआ गंदा पानीकॉलोनी निवासी संजय कपिल ने कहां की पिछले 8 महीने से कॉलोनी वासी गंदगी का जीवन जी रहे हैं. स्थानीय विधायक, सांसद व पार्षद केवल वोट मांगने तक ही इस कॉलोनी में आते हैं. उन्होंने बताया कि ज्योति विहार कॉलोनी में पिछले 15 वर्षों से सड़क पर केवल पत्थर ही पड़ा हुआ है. अब नगर निगम द्वारा बनाए गए नाले के कारण इस सड़क पर निकासी का गंदा पानी पिछले 8 महीनों से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि गंदे पानी में पैदा होने वाले मच्छर से संक्रमित बीमारियां फैल रही है, लेकिन शिकायत व आग्रह करने पर भी नगर निगम या स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं टूटी है.

कालोनी वासियों ने लगाया गंभीर आरोपएक तरफ जहां सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है तथा विभागीय स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली निकालती है. वहीं जनपद के वार्ड नंबर 18 ज्योति विहार कॉलोनी निवासी लोग गंदगी में जीने को मजबूर है. प्रशासन द्वारा शहर-कस्बों में स्कूल व कॉलेजों के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली आयोजित की जा रही है. लेकिन ज्योति विहार की गली में पिछले 8 महीने से गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे जहरीले मच्छर पैदा हो रहे हैं. क्या इससे संचारी रोग नहीं फैल रहा है. आखिर प्रशासन की नींद कब टूटेगी? कालोनी वासियों का आरोप है कि नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, स्थानीय विधायक राजीव गुंबर, स्थानीय सांसद फजलुर्रहमान तथा स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी वार्ड नंबर 18 की अनदेखी करके सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. जनता का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय में वोट मांगने आते हैं और बड़े-बड़े दावे करके चले जाते हैं. बाद में जरूरत पड़ने पर फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 22:35 IST



Source link