Saharanpur news : सहारनपुर में बढ़ी इस मिट्टी के बर्तन की डिमांड, फ्रिज भी है इसके आगे फेल

admin

Saharanpur news : सहारनपुर में बढ़ी इस मिट्टी के बर्तन की डिमांड, फ्रिज भी है इसके आगे फेल



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुरः गर्मी के मौसम में इंसान को ठंडे पानी की बेहद जरूरत होती है. आज के समय में अधिकतर लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. जो शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक माना गया है. पुराने समय में लोग पानी पीने के लिए मिट्टी के घड़ोंका इस्तेमाल किया करते थे. आज भी कई लोगों को कहते सुना जाता है कि एक गिलास घड़े का ठंडा पानी मिल जाए तो प्यास बुझ जाए.

मिट्टी का घड़ा कुम्हार द्वारा तैयार किया जाता है. जो गर्मियों में बहुत ही उपयोगी व लाभदायक है. घड़े का पानी पीने से मनुष्य की कई बीमारियों जैसे गैस, तेजाब आदि नहीं होती. चिकित्सक भी लोगों को मिट्टी के घड़े का पानी पीने की सलाह देते हैं. खेत में जाने वाला किसान मिट्टी के घड़े में घर से ही पानी भर कर ले जाता है और शाम तक उसी घड़े के पानी को पिया जाता है.

बहुत लाभकारी है घड़े का पानी

दुकानदार ने बताया कि घड़े का पानी पीने से शरीर को बहुत लाभ होता है. उन्होंने बताया कि चिकित्सक भी सलाह देते हैं कि गर्मियों में फ्रिज की अपेक्षा लोगों को घड़े का ठंडा पानी पीना चाहिए. जिससे शरीर पर कई बीमारियों का प्रभाव कम होता है. खाली पेट घड़े का पानी पीने से गैस व तेजाब आदि की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. फ्रिज का ठंडा पानी पीने से पेट की आंतों में सिकुड़न, गले में जकड़न व शरीर की नसों को भी नुकसान होता है. इसलिए गर्मी के मौसम में व्यक्ति को अधिकतर घड़े में रखा गया पानी ही इस्तेमाल करना चाहिए.

प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच में है घड़े की कीमत

दुकानदार युवक ने बताया कि फैशन के इस जमाने में लोग घड़े को कम खरीदते हैं. जबकि मिट्टी से तैयार किया गया कैंपर नुमा घड़ा अधिक पसंद किया जाता है. उन्होंने बताया कि 180 रु से लेकर 250 रु तक उस घड़े की कीमत रखी गई है. जो हर व्यक्ति की पहुंच में है. दुकानदार ने बताया कि घड़े को चिकनी मिट्टी से तैयार किया जाता है तथा उसमें रखे पानी को पीने से व्यक्ति को एक अजीब अनुभूति का एहसास होता है.

पिछले साल की अपेक्षा दुकानदारी है कम

शहर में मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाने वाले युवक ने बताया कि गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक मिट्टी से तैयार घड़े व कैंपर नुमा घड़े बिक्री होते हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष मौसम काफी गर्म रहा था, इसलिए हमारी दुकान पर मिट्टी के घड़े व बर्तन अच्छी खासी मात्रा में बिक गए थे. जिनसे हमें अच्छी खासी आमदनी हुई थी. लेकिन इस बार मौसम परिवर्तन गत वर्ष की भांति सही नहीं है. इसलिए मिट्टी से बने उत्पादक घड़े, कैंपर आदि बाजार में बिक नहीं रहे हैं. जहां प्रतिदिन हमारी एक गाड़ी मिट्टी के घडो की बिक जाती थी. इस बार कई कई दिनों तक भी उतना सामान नहीं बिक पा रहा है. लेकिन अभी उम्मीद है कि आगे अगर इसी तरह गर्मी बढ़ी तो घड़ों की बिक्री में तेजी जरूर आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 21:06 IST



Source link