Saharanpur News: सहारनपुर का जोगिंदर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की चोटियों पर लहराएगा तिरंगा, जानिए पूरी खबर

admin

Saharanpur News: सहारनपुर का जोगिंदर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की चोटियों पर लहराएगा तिरंगा, जानिए पूरी खबर



निखिल त्यागी/सहारनपुर. कुछ अलग करने की मंशा, एक लक्ष्य, एक संकल्प, लगन और दृढ़ निश्चय व्यक्ति को एक अलग पहचान दिलाता है. खासकर आज के बहुत से युवा इसी सोच के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं और कई युवाओं ने इनमें सफलता भी हासिल की है. सहारनपुर जनपद के तहसील नकुड़ क्षेत्र के गांव ढोल्ला माजरा निवासी पर्वतारोही जोगेंद्र का लक्ष्य अब दक्षिण अमेरिका में दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी एकॉनगुहा और ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी सिस्को पर तिरंगा फहराने की तैयारी है.

जोगेन्द्र ने बताया कि वह इसी वर्ष 22 हजार फीट ऊंची माउंट एकॉनगुहा 7300 फ़ीट ऊंची सियस्को को फतेह करने की योजना पर काम कर रहे हैं. पर्वतारोही जोगेन्द्र पाल ने वर्ष 2015 में हिमाचल के मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेई माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने बताया कि करीब दो माह की ट्रेनिग के बाद वर्ष 2017 में उन्होंने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की करीब 19 हजार फीट की चढ़ाई पूरी कर फतेह किया था.उसके बाद जोगेन्द्र पाल यूरोप में अल्ब्रुस पर्वत की छोटी पर तिरंगा फहरा कर जनपद के नाम विश्व स्तर पर रोशन कर चुके हैं.

दोस्तों ने किया भरपूर सहयोगजनपद सहारनपुर के पहले पर्वतारोही जोगेन्द्र पाल ने बताया कि डिस्कवरी चैनल पर पर्वतारोहण कार्यक्रम देखकर उनके मन मे पर्वतारोही बनने का विचार आया. जिसके बाद उन्होंने पर्वतारोहण की ट्रेनिग ली. इसके बाद पहली बार जब दक्षिण अफ्रीका जाने की तैयारी की तो उस समय मेरे मित्रो ने बहुत सहायता की. इसके बाद मुंबई की एक संस्था ने भी जोगेन्द्र पाल को एक लाख रु की स्पॉन्सरशिप दी. जिससे उसका पर्वतारोही बनने का सपना पूरा हुआ. उन्होंने सहयोग करने वाले अपने दोस्तों व संस्था का आभार जताया.

दुनिया की सातों बड़ी चोटियां फतह करना लक्ष्यपर्वतारोही जोगेन्द्र पाल के पिता एक मजदूर थे. उन्होंने बताया कि उनका सपना और लक्ष्य दुनिया के सातों महाद्वीप की अभी ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराना है. जिससे उनके देश, प्रदेश, जनपद, गांव व परिवार का नाम रोशन हो. उन्होंने बताया की पिता की मृत्यु व कोरोना काल ने उनके कदम रोक दिए थे. अब वह फिर से तैयारी कर रहे हैं. उन्होने बताया कि संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा समय से स्पॉन्सरशिप मिलने पर जल्दी ही वह अपना लक्ष्य पूरा करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 17:31 IST



Source link