सड़कों पर बताए जा रहें हैं यातायात के नियम, जनता बोली- परेशान करती है ट्रैफिक पुलिस 

admin

सड़कों पर बताए जा रहें हैं यातायात के नियम, जनता बोली- परेशान करती है ट्रैफिक पुलिस 



विशाल झा/ गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता एवं नियमों को पालन करने और सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से यातायात माह मना रहा है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में कई वाहनों से यातायात के नियमों का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है.एक और जहां गाजियाबाद के लोगों को यातायात के नियम के बारे में बताया जा रहा है. तो वहीं दूसरी और गाजियाबाद निवासी ट्रैफिक पुलिस से संतुष्ट नहीं नजर आ रहे है. लोग नोटिस और बैनर से लदे इन वाहनों को देख तो रहे है पर सीख नहीं रहे है.क्या हैं लोगों का आरोप?पुराने बस अड्डे से गुजरने वाले राहगीर दीपक ने बताया की कई बार बिना किसी गलती के भी ट्रैफिक पुलिस वाले रोक लेते हैं और काफी समय खर्च करने के बाद छोड़ते है. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा परेशानी रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहनों की है. लेकिन अक्सर ऐसे लोग ट्रैफिक पुलिस की नजरों से बच जाते है. हालांकि अब गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी ज्यादा सुधार आया है और घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है. पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को जनता से संवाद बनाने के लिए समय लगेगा.नियम मानने के बाद भी कट जाता हैं चालानकैमरे पर ना आने की शर्त पर कुछ राहगीरों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कई बार ट्रैफिक मानको को पूरा करने के बाद भी चालान काट देती है. सबसे ज्यादा परेशानी वह ट्रैफिक कर्मी करते हैं जो मोबाइल फोन से पीछे से फोटो खींच लेते है. फिर चालान आने पर पता लगता है. इन सभी मुद्दों पर गाजियाबाद के ट्रैफिक एडिशनल सीपी रामानंद कुशवाहा से बात करने की कई बार कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि जिले में अभी ट्रैफिक व्यवस्था काफी समस्याएं देखने को मिल रही है उन लोगों के बीच जमकर प्रचार किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 22:24 IST



Source link