सड़क सुरक्षा अभियान: काहो दादा कहां जात बाडा, तनी रुका हो.. TSI साहब वाहन चालकों को ठेठ भोजपुरिया में समझाते हैं ट्रैफिक रूल

admin

इंटरवल से पहले हो जाती है हीरो की मौत, थ्रिलर कहानी का ट्विस्ट हिला देगा दिमाग

Last Updated:January 10, 2025, 16:09 ISTसड़क एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल ने ठान लिया कि नौकरी के साथ-साथ लोगों की जान बचानी है और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने लगे.X

यूपी के मशहूर ट्रैफिक पुलिस बलिया: काहो दादा कहां जात बाडा, तनी रुका हो हमरो से कुछ बतिया ल, अभी जिए के मन बा न… बलिया के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ठेठ भोजपुरिया स्टाइल, वाहन चालकों को खूब दीवाना बनाती है. ये वही ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हैं जिनके लाखों दीवाने हैं. बिल्कुल सही सुना आपने एक सड़क दुर्घटना क्या हो गई इस इंस्पेक्टर की जीवन शैली ही बदल गई.  अब इनका लोगों को जागरूक करने का अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने अनोखे अंदाज से बलिया के ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्र प्रतापमल खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इनसे मिलने के लिए बड़े दूर-दूर से वाहन चालक आते हैं. इनके बातों को सुन लोगों के दिलों दिमाग में ट्रैफिक नियम का प्रेम जाग जाता है.

रुद्र प्रताप मल ने बताया कि वो बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. ग्राफ के मुताबिक अन्य जनपदों के अलावा बलिया में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. यहां तक की बहुतों की जान चली जाती है. ट्रैफिक से जुड़े होने के कारण लोगों को सुरक्षित करना वो अपना कर्तव्य समझते हैं. वाहन चालक चालान को फालतू की चीज समझते हैं. यह नहीं जानते कि आज नहीं तो कल चालान का पैसा देना होगा.

कुछ इस तरह हेलमेट ने बचाई थी TSI की जान

उन्होंने बताया कि वो बाइक से गोरखपुर से अपने गृह जनपद कुशीनगर जा रहे थे. उस समय फोर लाइन बन रहा था. जगह-जगह डायवर्जन था. दोनों गाड़ियां एक ही साइड से निकल रही थी. लापरवाही से एक बोलेरो ने रुद्र प्रताप मल के गाड़ी में टक्कर मार दिया. इस एक्सीडेंट में रुद्र प्रताप मल एक डिवाइडर से जा टकरा गए. हेलमेट लगभग टूट सा गया था, लेकिन जान बच गई. उसके बाद जीवन में कभी रुद्र प्रताप हेलमेट लगाना नहीं भूले.

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गए रुद्र प्रताप मल

सड़क एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल ने ठान लिया कि नौकरी के साथ-साथ लोगों की जान बचानी है और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने लगे. रुद्र प्रताप मल देखते-देखते लोगों के दिलों में छा गए. फिलहाल में रुद्र प्रताप मल के यूट्यूब पर 3.76 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इनकी हर वीडियो लाखों में देखी जाती है.

हर दिन बांटते हैं हेलमेट

इस घटना के बाद रुद्र प्रताप मल लोगों को ठेठ भोजपुरिया स्टाइल में ट्रैफिक नियम समझाने लगे. रुद्र प्रताप प्रतिदिन अनेकों लोगों को हेलमेट वितरित कर देते हैं. इनके हर स्टाइल के लोग दीवाने हैं. ये कभी चॉकलेट, गुलाब, फूल, बिस्किट अथवा हेलमेट आदि देकर लोगों को आकर्षित करते हैं. बड़े-बड़े कार्यक्रमों में इनकी स्पेशल ड्यूटी लगाई जाती है. यहां तक कि असहाय लोगों की भी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

Source link