मेरठः यूपी के मेरठ में एसटीएफ की टीम ने सड़क पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. उसकी तलाशी ली गई, तो अफसर हैरान रह गए. उसके पास सेना का नकली आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था. इसकी एवज में उनसे 5 लाख रुपये वसूलता था. उसने अब तक कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है.
मेरठ एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने मेरठ के थाना सदर इलाके से सेना में भर्ती के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सेना का नकली आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट सहित कई फर्जी जॉइनिंग लेटर भी बरामद किए गए हैं. उस पर आरोप है कि वह अब दर्जनों लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बन चुका है.
यह भी पढ़ेंः Himachal News: हिमाचल में बढ़े दूध के दाम, गाय-भैंस पालने वालों की बल्ले-बल्ले, 50 हजार लीटर बढ़ी खरीद
बता दें कि एसटीएफ मेरठ यूनिट और आर्मी इंटेलिजेंस के पास इनपुट था कि कुछ गिरोह सेना में भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से रकम वसूल रहे हैं. गुरुवार रात को एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने आर्मी अस्पताल के पास से घेराबंदी करके एक आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार किया गया अरविंद राणा मिलिट्री नेवी में सफाई कर्मचारी था. उसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी. अरविंद सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से 5 – 5 लाख रुपए ठग रहा था. इसके पास से कई आई कार्ड बरामद हुए हैं और फर्जी जॉइनिंग लेटर भी बरामद हुए हैं. मामले में मेरठ के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना सदर बाजार को एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि अरविंद राणा नाम का व्यक्ति आया हुआ है. सूचना मिलते ही अरविंद राणा नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उसके साथ पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मर्चेंट नेवी में पहले सफाई कर्मचारी था. उसके बाद नौकरी उसने छोड़ दी और वह लगातार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा था. 5 लाख की वसूली कर रहा था. फर्जी प्रमाण पत्र बनवाता है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कई लोगों को ठग चुका है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Meerut news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 15:00 IST