महोबा. महोबा में बीते मंगलवार को चरखारी कोतवाली कस्बे के बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. संदिग्ध मौत पर भाई देवेंद्र और अन्य परिजनों ने मोबाइल, अंगूठियां और चेन गायब देख लूट के बाद हत्या करने की आशंका जताई थी. एसपी पलाश बंसल ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया था. जांच में सामने आया कि सड़क हादसे में घायल सचिन पाठक को अस्पताल ले जाने के दौरान पीआरबी सिपाही कमलकांत रॉय ने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में यह भी सामने आया कि सोने की चेन, चार अंगूठियां और दो मोबाइल की लूट की गई थी. इस खुलासे के बाद हर कोई दंग है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.जानकारी के मुताबिक, मृतक बीजेपी नेता सचिन पाठक 16 सितंबर की देर रात अपने एक दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. घर वापस लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पुलिस की पीआरवी वैन मदद के लिए पहुंची. पीवीआर में तैनात सिपाही नीलकमल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घायल बीजेपी नेता की चार अंगूठियां, सोने की चेन, दो मोबाइल लूटकर अपने दो अन्य साथियों को थमा दी. फि उन्हें मौके से फरार करा दिया.खुद एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने मृतक सचिन पाठक के परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने चार पुलिस टीमों का गठन किया था. पुलिस ने जब लूट का खुलासा किया तो सभी हैरत में पड़ गए. डायल 112 में तैनात जवान कमलकांत रॉय ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 01:34 IST