Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 07, 2025, 19:31 ISTMoradabad Latest news: मुरादाबाद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पांच छात्राओं को एक कार उड़ाते हुए लिए गई. इस घटना में तीन छात्राओं की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.कार नाबालिग युवक चला रहा था. मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिगड़े घर के रईसजादों ने सड़क किनारे खड़ी 5 स्कूली छात्राओं को कार ने रौंद दिया. कार को नाबालिग लड़का चला रहा था और साथ में 4 दोस्त बैठे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को निजी अस्पताल में क भर्ती कराया. इनमें से 3 छात्राओं की हालत गंभीर है. सभी छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की हैं. नाबालिग कार चालक को कार सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह घटना थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की है. वहीं कार में बैठे अन्य 4 लड़के मौके से भाग निकले. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 19:31 ISThomeuttar-pradeshसड़क किनारे खड़ी थीं 5 छात्राएं, तेज रफ्तार से आई कार ने उड़ाया, 3 की हालत गंभीर